शेखावत ने समस्याओं से समाधान का दिया आश्वासन (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर) जैसलमेर. भारत सरकार में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे. पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामदेवरा पहुंचकर सुबह 8 बजे बाबा की समाधि पर भोग आरती में शिरकत कर देश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने शनिवार सुबह बाबा की समाधि पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट मिश्री पताशा का प्रसाद चढाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर खुशहाली की. रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उन्हें समाधि की तस्वीर भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया. इसके साथ ही मंत्री शेखावत ने भक्त शिरोमणि डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए तथा समाधि परिसर में स्थित कचहरी बाबा के वंशज तंवर समाज के लोगों से धागा बंधवाया.
केंद्रीय पर्यटन मंत्री बनने के पश्चात पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने भी उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रामदेवरा का समुचित विकास हो और रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए प्लानिंग करके विशेष कार्य करवाए जाएंगे. इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड व सांगसिंह भाटी के साथ रामदेवरा सरपंच समुद्र सिंह तवर प्रेम औड सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: जो अधिकारी कार्यकर्ता की नहीं सुने उसका बुखार गोली देकर उतार दो : शेखावत - Shekhawat Visit Jodhpur
बता दें कि इन दिनों रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव का भादवा मेला चल रहा है. ऐसे में उन्होंने दर्शन के लिए कतार में लगे लोगों से मिलकर दर्शन करने की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली. इसके अलावा उन्होंने बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से संचालित भोजशाला में पहुंचकर भोजन कर रहे श्रद्धालुओं को अपने हाथों से भोजन परोसा व यहां की व्यवस्था के लिए समाधि समिति को धन्यवाद व अपने सुझाव दिए. इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. शेखावत ने उन समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया.
बेस्ट टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिए करें वोटःगजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार की पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर बेस्ट टूरिजम डेस्टिनेशन के लिए वोट किजा जा सकता है. इसके बाद सरकार उसे वर्ल्ड क्लास पैमानों पर विकसित करेंगी. वोट करने की अंतिम तिथि 25 सिंतबर है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक वोट करें, जिससे पोकरण और जैसलमेर का विकास हो सके.
अधिकारियों की बैठक लेते केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat jaisalmer) मंत्री ने ली बैठक, दिए ये निर्देशः केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने पंचायत समिति सांकड़ा में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने पोकरण एवं जैसलमेर क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा फलसूण्ड एवं फूलासर क्षेत्र में जहां भी जलभराव है, वहां सिंचाई अभियंताओं का सहयोग लेकर शीघ्र पानी निकासी की जाए. उन्होने यह भी हिदायत दी कि अतिवृष्टि से प्रभावित कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करें. मंत्री ने बारिश से प्रभावित लोगों और फसलों के नुकसान को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया. साथ ही जिला कलेक्टर को शीघ्र गिरदावरी कराने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बताया कि गिरदावरी का कार्य शुरू कर दिया गया है. बैठक में मंत्री ने जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के प्रति काफी नाराजगी जताई. उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय व विद्युत को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और लोगों को समय पर पीने का पानी व विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराएं. उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.