हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह की मांग को केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा, अब हिमाचल में पुरानी सड़कें होंगी चकाचक - VIKRAMADITYA SINGH

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मांग को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार लिया है. अब हिमाचल में पुरानी सड़कें चकाचक होंगी.

हिमाचल में अब पुरानी सड़कें होंगी चकाचक
हिमाचल में अब पुरानी सड़कें होंगी चकाचक (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 7:18 PM IST

शिमला:हिमाचल की सुखविंदर सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मधुर संबंध जगजाहिर है. जिसका हिमाचल को लाभ भी मिला है, लेकिन विक्रमादित्य सिंह के अब मोदी सरकार में अन्य केंद्रीय मंत्री से भी नजदीकियों का प्रदेश को लाभ मिलने जा रहा है. वह ऐसे की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग करने के प्रदेश के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. जिससे हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में खस्ताहाल पुरानी सड़कें भी अब चकाचक होंगी.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "इसके लिए प्रदेश ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से विशेष आग्रह किया था. जिसे स्वीकार कर लिया गया हैं". इसको लेकर विक्रमादित्य ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया.

पुरानी सड़कें होंगी चकाचक

लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग की अनुमति प्रदान करने से राज्य में करीब 1000 से 1500 किलोमीटर सड़कों के मेटलिंग कार्य में मदद मिलेगी. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को सुदृढ़ करने में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत विभिन्न प्रावधानों से उल्लेखनीय सहायता प्राप्त होगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बाधित सड़कों में यातायात के सुचारू संचालन के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. विभाग की ओर से अधिकतर बाधित सड़कों को समय रहते खोला गया है. बर्फबारी से प्रभावित होने वाले चिन्हित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में कार्यबल और मशीनरी तैनात की गई है. यह प्रयास किया जा रहा है कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:यहां पानी की पाइपों को क्या आग से गर्म कर रहे लोग, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details