कुल्लू: ठेकेदार की राशि का नहीं हो रहा था भुगतान तो बीडीओ ऑफिस के सभागार में लगा फर्नीचर उठा लिया. ये अनोखा मामला कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार से सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय प्रबंधन की भी जनता के बीच चर्चा है.
6 महीने बाद भी नहीं किया फर्नीचर का भुगतान
मामले के मुताबिक बंजार में बीडीओ ऑफिस का भवन साल 2023 में बनकर तैयार हुआ था. इस भवन के ऊपर की मंजिल में एक सभागार बनाया गया था. करीब 1 साल पहले यहां के फर्नीचर के लिए एक ठेकेदार को टेंडर दिया गया था. ठेकेदार ने भी समय पर सभागार में फर्नीचर लगा दिया, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार को जब राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो ठेकेदार ने बंजार बीडीओ ऑफिस के सभागार में लगे फर्नीचर को उठा लिया. बीडीओ ऑफिस के सभागार से फर्नीचर हटाने के मामले में भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार को घेरा है.
बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा, "ठेकेदार ने जब समय पर फर्नीचर लगा दिया था तो समय पर ठेकेदार के पैसों का भुगतान भी करना चाहिए था. ये भुगतान राशि 7 लाख रुपये की है, लेकिन जब ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं हुआ तो उसने भी अपना सारा फर्नीचर समेट लिया. इससे पता चलता है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के हाल कितने खराब हैं और वो किस तरह से ठेकेदारों की राशि का भी भुगतान नहीं कर पा रही है."
वहीं, इस सारे मामले को लेकर बीडीओ बंजार मानसिंह ने बताया कि, "ये मामला मेरी नियुक्ति से पहले का है. इसके बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है. जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई है कि वे लाडा के तहत अब इसके लिए धन राशि का प्रावधान करें, ताकि सभागार में फर्नीचर को दोबारा लगाया जा सके."
ये भी पढ़ें: नशे का नाश करने में मदद करेंगे शिमला जिला के 405 नंबरदार, पुलिस थाने में देंगे सूचना, डीसी अनुपम कश्यप की अनूठी पहल