अजमेर. केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि पूरे भारत में लोगों को 'विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत आत्मनिर्भर परिवार' बनाने की तमन्ना है. उन्होंने कहा कि 1947 में जो नारा 'मेक इन इंडिया' का होना चाहिए था, वह नारा 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सोमवार को अजमेर में थे. यहां फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ जीसी 2 में आयोजित रोजगार मेले में उन्होंने शिरकत की. वहीं, तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में मजबूरी में राहुल गांधी को ढोने का काम किया जा रहा है.
बातचीत में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि 300 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. देशभर में एक लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि इस चुनाव से पहले केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार दे, यानी सरकारी नियुक्ति पत्र देगी. 11वें रोजगार मेले में 7 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और इस बार 12वें रोजगार मेले तक 8 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि आचार संहिता से पहले जो शेष समय बचा है, इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 2 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.
पढ़ें. उद्योगपति किसानों के साथ मिलकर उनकी फसल की क्वालिटी बढ़ाएं: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
370 बीजेपी और 400 के पार एनडीए :उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन मिल रहा है. 55 करोड़ जनता को मुफ्त में इलाज मिल रहा है. 10 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हे, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास मिला. साथ ही 2 करोड़ लोगों को और आवास दिए जा रहे हैं. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना. 15 हजार महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी बनाकर उन्हें रोजगार दिलाया. 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में किसान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपए डाले. यह सारी सुविधाएं विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत आत्मनिर्भर परिवार बनाने के लिए 2047 तक की कार्य योजना तैयार की गई है. देश की जनता देश का निर्माण चाहती है और भारत को फिर से विश्व का सिरमौर बनाना चाहती है. ऐसे में सभी लोग बीजेपी को और एनडीए को वोट करेंगे तो 370 से अधिक सीटे बीजेपी जीतेगी और 400 से अधिक सीट एनडीए जीतेगी.
राहुल गांधी से होते हैं उनकी पार्टी के लोग नाराज :केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कुछ न कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि खुद उनकी पार्टी के नेता भी उनसे नाराज हो जाते हैं. कांग्रेस में मजबूरी में राहुल गांधी को ढोने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कारण कांग्रेस के कार्यकर्ता भी टूटकर उनसे अलग हो रहे हैं या फिर निष्क्रिय हो रहे हैं. राहुल गांधी को मालूम ही नहीं है कि उन्हें क्या बोलना है क्या कहना है?.