नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा रविवार को कालकाजी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता कालका के दर्शन किए उसके उपरांत कालकाजी मंदिर में चल रहे हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने लोगों से बात करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जेल से सरकार नहीं चलती इसलिए दिल्ली में अराजकता का शासन चल रहा है.
सनातन धर्म का उद्देश्य लोगों की सेवाःइस दौरान हर्ष मल्होत्रा ने कालकाजी मंदिर में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया और बताया कि सनातन धर्म का उद्देश्य लोगों की सेवा है. इस काम को कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी कर रहे हैं. उनके द्वारा सनातन का प्रचार लागातार किया जाता है और यहां पर आयोजित हेल्थ कैंप से लोगों को लाभ मिल रहा है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में अराजकता का शासन चल रहा है.
केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिएःउन्होंने कहा किमुख्यमंत्री गोपनीय फाइल पर साइन करते हैं और जब कोई मुख्यमंत्री जेल में रहेगा और उनके पास कोई फाइल जाएगी तो वह गोपनीय कैसे रहेगी. क्योंकि जेल में जाने वाला कोई भी पत्र पहले जेल अधिकारी के पास जाता है जो उसको पढ़ता है. फिर वह कैदी के पास जाता है तो इस तरीके से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पास जाने वाला फाइल गोपनीय नहीं रहेगा. इसीलिए उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन उनके पास नैतिकता बची ही नहीं है.