दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण, केजरीवाल शासन को बताया अराजक - Harsh Malhotra in kalkaji mandir - HARSH MALHOTRA IN KALKAJI MANDIR

Harsh Malhotra on kejriwal govt: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा रविवार को कालकाजी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में चल रहे हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि दिल्ली में अराजकता का शासन चल रहा है और मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.

कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण,
कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण, (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 7:10 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा रविवार को कालकाजी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता कालका के दर्शन किए उसके उपरांत कालकाजी मंदिर में चल रहे हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने लोगों से बात करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जेल से सरकार नहीं चलती इसलिए दिल्ली में अराजकता का शासन चल रहा है.

सनातन धर्म का उद्देश्य लोगों की सेवाःइस दौरान हर्ष मल्होत्रा ने कालकाजी मंदिर में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया और बताया कि सनातन धर्म का उद्देश्य लोगों की सेवा है. इस काम को कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी कर रहे हैं. उनके द्वारा सनातन का प्रचार लागातार किया जाता है और यहां पर आयोजित हेल्थ कैंप से लोगों को लाभ मिल रहा है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में अराजकता का शासन चल रहा है.

केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिएःउन्होंने कहा किमुख्यमंत्री गोपनीय फाइल पर साइन करते हैं और जब कोई मुख्यमंत्री जेल में रहेगा और उनके पास कोई फाइल जाएगी तो वह गोपनीय कैसे रहेगी. क्योंकि जेल में जाने वाला कोई भी पत्र पहले जेल अधिकारी के पास जाता है जो उसको पढ़ता है. फिर वह कैदी के पास जाता है तो इस तरीके से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पास जाने वाला फाइल गोपनीय नहीं रहेगा. इसीलिए उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन उनके पास नैतिकता बची ही नहीं है.

ये भी पढ़ें :कालकाजी विधानसभा के गुरु रविदास मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण

लोगों ने हेल्थ कैंप का लाभ उठायाःवहीं, कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मंदिर में आयोजित हेल्थ कैंप में पहुंचे हैं और इससे यहां सभी लोगों का उत्साहवर्धन हुआ है. आगे भी हमलोग लगातार जनहित के कार्य इसी तरीके से करते रहेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हेल्थ कैंप का लाभ उठाया. बता दें, कालकाजी मंदिर में प्रतिदिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हजारों लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के कालकाजी मंदिर में महंत ने किया कन्या पूजन, कहा- मनोवांछित फल प्रदान करती हैं मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details