राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- बजट में वोट बैंक की सियासत नहीं, हर वर्ग के सपनों का रखा गया ख्याल - Union Minister Gajendra Singh

Interim Budget 2024, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने बजट में वोट की सियासत नहीं, बल्कि हर वर्ग के सपनों का पूरा ख्याल रखा है.

Interim Budget 2024
Interim Budget 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 3:30 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में कई घोषणाएं की गई. कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया तो अगले पांच साल में दो करोड़ घर बनाए जाने की बात कही गई. साथ ही योग्य मध्यम वर्ग के लिए अपना घर खरीदने या बनाने के लिए सरकार एक आवास योजना शुरू करेगी. हालांकि, इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, 1 करोड़ टैक्स पेयर्स को फायदा दिए जाने और कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किए जाने की घोषणा की गई. इसके इतर यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किए जाने की बात कही गई.

हर वर्ग का रखा गया ख्याल :अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमने बजट में वोट बैंक की सियासत नहीं, बल्कि आम लोगों के सपनों को तरजीह दी है, ताकि हर वर्ग का सपना पूरा हो. उन्होंने कहा कि बजट की हर घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है और जिन पर देश भरोसा करता है. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशासन, सबका विकास और सारे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन का प्रयास ही इस बजट को परिभाषित करता है.

इसे भी पढ़ें -वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया, 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र

बजट के दायरे से कोई अछूता नहीं :इस बजट के दायरे से कोई अछूता नहीं है. पीएम मोदी ने साफ कहा है कि ये बजट सबका है. आमजन भी जानकारों की तरह इस बजट की विशेषताएं बता सकते हैं. साल 2024-25 के अंतरिम बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास होने के साथ ही सबका ख्याल रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details