जोधपुर.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में कई घोषणाएं की गई. कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया तो अगले पांच साल में दो करोड़ घर बनाए जाने की बात कही गई. साथ ही योग्य मध्यम वर्ग के लिए अपना घर खरीदने या बनाने के लिए सरकार एक आवास योजना शुरू करेगी. हालांकि, इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, 1 करोड़ टैक्स पेयर्स को फायदा दिए जाने और कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किए जाने की घोषणा की गई. इसके इतर यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किए जाने की बात कही गई.
हर वर्ग का रखा गया ख्याल :अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमने बजट में वोट बैंक की सियासत नहीं, बल्कि आम लोगों के सपनों को तरजीह दी है, ताकि हर वर्ग का सपना पूरा हो. उन्होंने कहा कि बजट की हर घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है और जिन पर देश भरोसा करता है. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशासन, सबका विकास और सारे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन का प्रयास ही इस बजट को परिभाषित करता है.