खैरथल: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कोटकासिम के गांव उजौली में शहीद परमानंद यादव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित उपस्थित अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. भूपेंद्र यादव ने शहीद के पिता समय सिंह और माता रामरती देवी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि परमानंद ने सैनिक जीवन में पूरा समर्पण दिया और इस बात पर बल दिया कि उनके परिवार के सदस्य भी सेना में रहकर देश की सेवा करते रहें.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेना में जाने के बाद जब फौजी अपनी वर्दी पहनता है, तो निश्चित ही उसे गर्व और आत्मविश्वास महसूस होता है. साथ ही वर्दी हमें अनुशासन भी सिखाती है. इसीलिए हर युवा और ग्रामवासी जब भी शहीद की प्रतिमा के सामने से निकलें या यहां आएं, तो याद रखें कि एक सैनिक की ही भांति हमें भी अपने जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन लाना है, तो जरूर आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां हमारी विरासत हैं और हमें इन्हें संजोना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नौजवान परमानंद से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही विशेष अवसरों पर प्रतिमा स्थल पर देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. मंत्री ने इस अवसर पर प्रतिमास्थल से बीरनवास चौकी तक सड़क मार्ग बनाए जाने की घोषणा की.