अलवर:केंद्रीय वन एवं पर्यावरण भूपेन्द्र यादव का कहना है कि अलवर जिला मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं के साथ यहां निजी क्षेत्र में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है. केन्द्रीय मंत्री यादव ने यह बात बुधवार को अलवर में एक निजी अस्पताल के उदघाटन अवसर पर कही. इस मौके पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अलवर जिला मेडिकल हब बनने की दिशा में अग्रसर है. अलवर जिले में दो मेडिकल कॉलेजों के साथ सामान्य चिकित्सालय के शिशु वार्ड के अपग्रेडेशन का कार्य भी किया जा रहा है. इससे जिले में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. इसके अलावा अलवर के शिवाजी पार्क में शहरी सीएचसी बन रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सा सुविधाओं विस्तार के साथ ही निजी क्षेत्र में भी अच्छी चिकित्सा व्यवस्थाओं की जरूरत है.
पढ़ें:जोधपुर बन रहा मेडिकल हब, यूनिवर्सिटी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज - MARWAR MEDICAL UNIVERSITY