अलवर : राजस्थान के अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को अलवर दौरे पर रहे. उन्होंने अलवर के खैरथल में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद मुंडावर में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह में शिरकत की और एक बेटी, जो आरजेएस में चयनित हुई थी, उसको आशीर्वाद दिया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खैरथल को जिला बनाने से क्षेत्र का विकास होगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दाह संस्कार पर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि सबसे पहले मनमोहन जी को मेरी और से श्रद्धांजलि. राहुल गांधी का बयान व्यक्तिगत रूप से उन्हें दुखद लगा है और उन्होंने कहा कि यह बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया था. इसके अलावा, स्मारक बनाने का फैसला भी लिया गया और कैबिनेट ने शोक प्रकट किया. मनमोहन सिंह का देश के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.