श्रीगंगानगर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीएसएफ की 140वीं बटालियन की खानूवाली पोस्ट पर पहुंचकर महिला प्रहरियों के साथ रक्षाबंधन मनाया और राखियां बंधवाई. इस अवसर पर उन्होंने महिला जवानों की बहादुरी, समर्पण और साहस की सराहना की और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. मेघवाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करता है. उन्होंने बताया कि इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई मन ही मन अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं. यह त्यौहार हमारी संस्कृति का एक अद्भुत हिस्सा है, जो भाई-बहन के प्यार को हमेशा बनाए रखता है.
जवानों की सुनी समस्याएं :केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वे रक्षाबंधन मनाने के लिए इस पोस्ट पर आए हैं. उन्होंने जवानों के साथ समय बिताया और उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनके समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आह्वान किया था कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ यह पर्व मनाया जाए.