राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन मेघवाल ने बीएसएफ की महिला प्रहरियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, श्री जांभाणी हरिकथा में गाया भजन - Arjun Ram Meghwal With BSF - ARJUN RAM MEGHWAL WITH BSF

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की महिला प्रहरियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मानाया और उनसे राखी बंधवाई.

अर्जुन मेघवाल ने महिला प्रहरियों से बंधवाई राखी
अर्जुन मेघवाल ने महिला प्रहरियों से बंधवाई राखी (ETV Bharat Sri ganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 9:15 PM IST

अर्जुन मेघवाल ने महिला प्रहरियों से बंधवाई राखी (ETV Bharat Sri ganganagar)

श्रीगंगानगर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीएसएफ की 140वीं बटालियन की खानूवाली पोस्ट पर पहुंचकर महिला प्रहरियों के साथ रक्षाबंधन मनाया और राखियां बंधवाई. इस अवसर पर उन्होंने महिला जवानों की बहादुरी, समर्पण और साहस की सराहना की और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. मेघवाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करता है. उन्होंने बताया कि इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई मन ही मन अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं. यह त्यौहार हमारी संस्कृति का एक अद्भुत हिस्सा है, जो भाई-बहन के प्यार को हमेशा बनाए रखता है.

जवानों की सुनी समस्याएं :केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वे रक्षाबंधन मनाने के लिए इस पोस्ट पर आए हैं. उन्होंने जवानों के साथ समय बिताया और उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनके समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आह्वान किया था कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ यह पर्व मनाया जाए.

इसे भी पढ़ें-छात्राओं ने सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को बांधी राखियां, बाड़मेर में दिखी सामाजिक सद्भाव की झलक - Rakshabandhan 2024

श्री जांभाणी हरिकथा में भी लिया हिस्सा :रक्षाबंधन के कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 365 हेड मंडी में श्री बिश्नोई सभा समिति द्वारा आयोजित श्री जांभाणी हरिकथा एवं ज्ञान यज्ञ में भाग लिया. इस मौके पर आयोजकों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया. कथा के दौरान मेघवाल ने एक भजन भी गाया, जिसने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details