धनबाद: झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ चुकी हैं. इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद जिला ग्रामीण के द्वारा चिरकुंडा के टाउन हॉल में मंगलवार को प्रबुद्धजन सम्मलेन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में केंद्रीय कानून, सांस्कृतिक एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री हेलिकॉप्टर से चिरकुंडा पहुंचे, जहां पर भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण घनश्याम ग्रोवर एवं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. उसके बाद वो चिरकुंडा के टाउन हॉल पहुंचे, जहां उनका स्वागत झारखंड के पारंपरिक आदिवासी नृत्य से किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर देश भक्ति गीत के साथ हुई. निरसा विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर सम्मानित किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभा में जिस तरह से महिलाओं की उपस्थिति है, इससे साफ जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होगी. मंत्री ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में अनुसूचित जाति के लोगों ने अहम भूमिका निभाते हुए विजयी दिलाई है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब असहाय लोगों के लिए है. नारी को वंदन करने का मोदी ने अवसर दिलाया है. एक अटके हुए बिल को संसद से पास कराया है. उन्होंने बिल पर सर्वसम्मति बनाकर इतिहास रचा है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 अटका हुआ था, जिसे मोदीजी ने हटाकर वहां के लोगों को जम्मू में नौकरी करने का रास्ता खोला है. सभी अनुसूचित जाति के वोटरों पर नजर टिकी हुई है, इसके लिए आपलोगों को सजग रहने की जरूरत है.