धनबादः सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाना उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि, 25 मई 2018 को माननीय प्रधानमंत्री ने सिंदरी खाद कारखाना का शिलान्यास किया. उसके बाद नई आशा और नए विश्वास के साथ आज वह खाद कारखाना माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा लोगों को समर्पित किया जा रहा है. आज से एक नई उम्मीद की शुरुआत हुई है. जिस चीज को लेकर के लोग निराशा के गर्त में डूबे हुए थे, उनमें एक आशा के रूप में नए क्षितिज का निर्माण करते हुए सिंदरी खाद कारखाना पुनर्जीवित हुआ है.
केन्द्रीप मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मैं इसे चालू करने के लिए केंद्र सरकार के पास अनुरोध करने गया था. लेकिन उसे समय की कांग्रेस की सरकार ने हमारी बात को नहीं सुना, हमने लगातार कहा कि इसे चालू किया जाए. इससे भारत का हित होगा, लेकिन इस बात को सुना ही नहीं गया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह देश सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ेगा और सब का प्रयास उसमें लगेगा. इसी स्थिति से भारत विकसित भारत बनेगा. उसका सीधा उदाहरण आपके सामने सिंदरी कारखाना दिखाई दे रहा है, यह खाद कारखाना केवल यूरिया का उत्पादन नहीं करेगा बल्कि विकास में एक नई राह बनाएगा.
केन्द्रीप मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2013-14 में जहां कृषि क्षेत्र में कार्य करने के लिए 21933 करोड़ का बजट एलोकेशन होता था, आज 2023-24 में माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 111531 करोड़ का बजट कृषि क्षेत्र के लिए रखा गया है. 2022-23 में रिकॉर्ड ऊंचाई 329 मिलियन टन का खाद्यान्न उत्पादन आज भारत में हो रहा है. यह उभरते हुए भारत का परिदृश्य है बागवानी के क्षेत्र में भी 355 मिलियन टन उत्पादन हो गया है. इसी के साथ-साथ भारत जहां हम इंपोर्ट के बल पर जीने के लिए विवश थे. आज 5 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट हम इन क्षेत्रों में कर रहे हैं. एग्रीकल्चर के क्षेत्र में हमारा एक्सपोर्ट पूरी दुनिया को यह बता रहे हैं कि भारत किस तरीके के साथ निर्भर हो रहा है.
केन्द्रीप मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पाम तेल के मामले में पिछली सरकारों में हमारे ऊपर भार लाद देने का मामला था, लेकिन हम लोगों ने उसे बदलने का काम किया है. पाम आयल के विकल्प के रूप में हमने 2021- 2022 में योजना शुरू की गई है और 5 वर्षों के लिए जो योजना शुरू होगी उससे जो पाम आयल दुनिया से लेकर आते हैं अब हमारे किसान इससे कमाएंगे. नॉर्थ ईस्ट को विशेष महत्व देते हुए 11040 करोड़ का बजट व्यवस्था किया गया और उसी पर काम आगे बढ़ रहा है. किसानों के विविध क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चाहे एमएसपी का मामला हो हम सभी लोगों की राय से काम कर रहे हैं.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि जहां हम देश के लिए अनाज पैदा कर रहे हैं वही हम गरीबों के लिए देश का यह पहला मामला है कि हम 81 करोड लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं, हम लोगों ने नया कीर्तिमान हासिल किया है.