पलामूः सुजीत सिन्हा गिरोह के छह अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने एटीएस और पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. इसकी पुष्टि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की है.
गिरफ्तार आरोपियों में पलामू के शाहपुर निवासी अशफाक खान, पांकी के खपरमंडा निवासी कुश कुमार यादव , पांकी के चापी का रहने वाला दीपक भुईयां, सतबरवा के पोची निवासी गुलशन कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला आशिफ अहमद और शाहपुर निवासी फरहान कुरैशी शामिल है.
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू के चैनपुर में पिछले दिनों एक माइंस क्षेत्र में फायरिंग हुई थी. घटना के बाद स्पेशल टीम ने छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हथियार बरामद किया है. एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के नाम पर कई लोगों से रंगदारी की मांग की गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले छत्तरपुर के इलाके से भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक भुईयां जेजेएमपी का कमांडर रह चुका है. हाल के दिनों में वह सुजीत सिन्हा से जुड़ा था.
एसपी ने बताया कि पुलिस को गिरोह से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस और एटीएस छापेमारी कर रही है. पलामू के कई इलाकों में सुजीत सिन्हा और दीपक सिंह के नाम से रंगदारी मांगी गई थी. छापेमारी में इंस्पेक्टर जीतराम महली, सब इंस्पेक्टर श्रीराम शर्मा, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, अनिल विद्यार्थी ,राजकुमार मेहता समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
स्टोन माइंस में फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े पांच गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस करेगी पूछताछ
फेसबुक से यूपी के गुर्गों को जोड़ रहा गैंगस्टर सुजीत सिन्हा, कई प्रोफाइल पर शुरू हुई निगरानी