नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने सोमवार को शानदार स्पेल से बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सील्स ने 1978 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सबसे किफायती स्पेल फेंक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
सील्स ने 15.5 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और चार विकेट लेकर रिकॉर्ड स्पेल फेंका, जिसमें 10 ओवर मेडन भी रहे. उनकी इकॉनमी 0.31 रही, जो टेस्ट क्रिकेट की सातवीं सबसे अच्छी इकॉनमी है. उन्होंने जिम लेकर को पीछे छोड़ दिया, जिनकी इकॉनमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 0.37 थी.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे किफायती स्पेल का रिकॉर्ड फिलहाल भारत के बापू नादकर्णी के नाम है, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 ओवर में सिर्फ पांच रन दिए थे.
Jayden Seales delivered a masterclass and stands tall amongst the best in the World!#WIvBAN #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/bHqdrbz1O1
— Windies Cricket (@windiescricket) December 1, 2024
सील्स ने उमेश यादव को पीछे छोड़ा
1978 के बाद से सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड इससे पहले भारत के उमेश यादव के नाम था. उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 21 ओवरों में सिर्फ नौ रन दिए थे, जिसमें 16 मेडन शामिल थे.
सबसे किफायती चार विकेट
सील्स ने क्रिकेट इतिहास में सबसे किफायती चार विकेट लिए. पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के परवेज सज्जाद के नाम था, जिनकी इकॉनमी 0.41 रन प्रति ओवर थी. पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 ओवरों में सिर्फ पांच रन दिए थे, जिसमें आठ मेडन शामिल थे.
Kraigg Brathwaite and the West Indies move towards a first innings lead in Jamaica 🏏#WIvBAN 📝 https://t.co/J9qsQIllzv#WTC25 pic.twitter.com/nQ7QvHQvEy
— ICC (@ICC) December 1, 2024
बांग्लादेश 164 रन पर ऑल आउट
जेडन सील्स और शेमैर जोसेफ की जोड़ी ने विपक्षी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. सील्स ने चार विकेट लिए, जबकि शेमार ने तीन विकेट चटकाए और बांग्लादेश को 164 रन पर समेट दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट के नुक्सान पर 70 रन बना लिए है.