खूंटी:लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद खूंटी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रधानमंत्री के कार्यकाल की सराहना की. उन्होंने केंद्र की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि सदियों तक देश पर मुगलों और अंग्रेजों का राज था. लेकिन 2014 से पहले की सरकारों ने भी हमें गुलाम बनाकर रखा. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हमें आजादी का एहसास हुआ. 500 साल बाद राम जन्मभूमि मिलने के बाद हम अपनी परंपराओं और आध्यात्मिक संस्कृतियों के साथ स्वतंत्र हो गये. उस गौरव और सम्मान ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का मान और गौरव बढ़ाया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल से पहले देश को इसकी चिंता नहीं थी कि भारत का दर्शन क्या है, भारत की आध्यात्मिक धरा क्या है, भारत की परंपरा और संस्कृति क्या है. पिछली सरकारों ने भारत के मूल्यों को गिरवी रखने का काम किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की गौरवशाली आध्यात्मिक परंपरा और संस्कृति को पुनर्स्थापित कर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है.
'पीएम मोदी के कारण हुआ राम मंदिर का सपना साकार'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी. सबसे लंबे समय तक देश पर शासन करने के बावजूद देश की जनता इतने वर्षों से इंतजार कर रही थी कि भारत अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ आजादी का अनुभव करे. इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सभ्यता और संस्कृति के परम वैभव के शिखर पर पहुंचाया है. 1953 के बाद लगातार सरकारें बनीं लेकिन किन मूल्यों के साथ हमें भारत की आजादी मिली, उन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. हम मान सकते हैं कि अंग्रेजों ने 200 साल तक राज किया, मुगलों ने 300 साल तक राज किया. लेकिन उसके बाद हमें आजादी मिली. देश में राम मंदिर के निर्माण के लिए हमें 500 साल तक इंतजार करना पड़ा. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही राम मंदिर का सपना साकार हुआ.