झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी पर आरोप लगाने वालों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पलटवार, अंतरात्मा में झांकने की दी सलाह - ED raid Amba prasad

Arjun Munda on allegations against ED. विधायक अंबा प्रसाद के ईडी पर लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाने वालों को अपनी अंतरात्मा में झांकने की सलाह दी है.

Arjun Munda on allegations against ED
Arjun Munda on allegations against ED

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 12:36 PM IST

नेताओं के बयान

रांची: कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर राजनीति शूरू हो गई है. विधायक अंबा प्रसाद ने ईडी की कार्रवाई को बीजेपी के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के टिकट पर उनके चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के चलते की ये कार्रवाई की जा रही है. अंबा प्रसाद के बयान पर बीजेपी नेताओं की ओर से पलटवार किया गया. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने अंबा प्रसाद के बयान को मुख्य मुद्दे से भटकाने वाला बयान बताया.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि बालू इस राज्य के लिए बड़ी समस्या बन गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बालू नहीं मिल पा रहा है. दूसरी ओर बालू माफियाओं की नजर इस पर है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की यह वास्तविक स्थिति है, लेकिन दुख की बात यह है कि इसे दूर करने की बजाय इसे छिपाने की कोशिश की जा रही है.

आरोप लगाने से पहले अंतरात्मा में झांकें- अर्जुन मुंडा

अंबा प्रसाद के साथ-साथ विपक्षी नेताओं द्वारा ईडी पर लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आरोप लगाने के बजाय अंतरात्मा में झांकना चाहिए. आंदोलनकारी किसानों के रामलीला मैदान आने से जुड़े सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन दूसरों को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान होता है लेकिन जब उद्देश्य ही अलग हो तो क्या कहा जा सकता है. उन्होंने आंदोलनकारी किसानों का नाम लिए बिना कहा कि सभी को यह ध्यान रखना होगा कि देश सबसे बड़ा है.

सरकार में लूट की छूट- संजय सेठ

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार में लूट की छूट है. आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि अंबा प्रसाद मामले में जिस शिवशंकर सिंह का नाम सामने आ रहा है, उसके मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि कल्पना से परे भ्रष्टाचार और लूट मची है. राज्य में जब भी झामुमो-कांग्रेस सत्ता में आयी है, गिट्टी, बालू और कोयले और खनिजों की लूट हुई है.

पुख्ता सबूत के साथ हुई है ईडी की कार्रवाई- संजय सेठ

बीजेपी सांसद ने कहा कि ईडी ऐसे ही कोई कार्रवाई नहीं करती. पुख्ता सबूत जुटने पर ही कार्रवाई की जाती है. अंबा प्रसाद के घर से सैकड़ों दस्तावेज बरामद होने का दावा करते हुए संजय सेठ ने कहा कि यह एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों करोड़ का मामला है. अवैध और अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले कई लोग सलाखों के पीछे हैं और कई कतार में हैं.

यह भी पढ़ें:ईडी ने छापेमारी में 35 लाख मिलने का किया जिक्र, अंबा प्रसाद ने कहा- नहीं मिला कैश, हजारीबाग से चुनाव लड़ने पर कही ये बात

यह भी पढ़ें:अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित 6 लोगों को ईडी का समन, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को भी बुलाया

यह भी पढ़ें:अंबा प्रसाद के यहां ईडी की रेड में सैकड़ों डीड मिलने की कही जा रही बात, बैंक के दर्जनों फर्जी स्टांप बरामद होने की भी सूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details