रांची: कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर राजनीति शूरू हो गई है. विधायक अंबा प्रसाद ने ईडी की कार्रवाई को बीजेपी के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के टिकट पर उनके चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के चलते की ये कार्रवाई की जा रही है. अंबा प्रसाद के बयान पर बीजेपी नेताओं की ओर से पलटवार किया गया. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने अंबा प्रसाद के बयान को मुख्य मुद्दे से भटकाने वाला बयान बताया.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि बालू इस राज्य के लिए बड़ी समस्या बन गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बालू नहीं मिल पा रहा है. दूसरी ओर बालू माफियाओं की नजर इस पर है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की यह वास्तविक स्थिति है, लेकिन दुख की बात यह है कि इसे दूर करने की बजाय इसे छिपाने की कोशिश की जा रही है.
आरोप लगाने से पहले अंतरात्मा में झांकें- अर्जुन मुंडा
अंबा प्रसाद के साथ-साथ विपक्षी नेताओं द्वारा ईडी पर लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आरोप लगाने के बजाय अंतरात्मा में झांकना चाहिए. आंदोलनकारी किसानों के रामलीला मैदान आने से जुड़े सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन दूसरों को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान होता है लेकिन जब उद्देश्य ही अलग हो तो क्या कहा जा सकता है. उन्होंने आंदोलनकारी किसानों का नाम लिए बिना कहा कि सभी को यह ध्यान रखना होगा कि देश सबसे बड़ा है.
सरकार में लूट की छूट- संजय सेठ