हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की पॉलिटिक्स जारी है. इसी कड़ी में हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल की जनता कांग्रेस की झूठ से त्रस्त है. वहीं, राहुल गांधी को खुद नहीं पता की वो क्या बोलते हैं.
हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. इस मौके पर अनुराग ने कहा पार्टी के लिए त्रिदेव चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया था, उसी तर्ज पर भाजपा हर बूथ पर 370 अधिक मत हासिल करने का लक्ष्य लेकर विपक्ष को ध्वस्त करेगी.
'कांग्रेस की झूठ से जनता त्रस्त': लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के जीत के दावे पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा दो बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भाजपा ने जीत का परचम लहराया था और इस बार भी भाजपा पार्टी चारों लोकसभा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के झूठ को अब हिमाचल की जनता जान चुकी है. उनके झूठे वादों से जनता त्रस्त आ चुकी है.