हमीरपुर: सवारियों को चंडीगढ़ लेकर जा रही टैक्सी कीरतपुर में हादसे का शिकार हो गई. कीरतपुर में हमीरपुर और दिल्ली नंबर की कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में हमीरपुर के टैक्सी चालक और एक महिला की मौत हो गई. मृतक टैक्सी चालक कंगरी क्षेत्र से संबंध रखने वाला था, जबकि महिला नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर तीन प्रतापनगर की रहने वाली थी. हादसे में दो से तीन लोगों को चोटें भी आई हैं. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत री के तहत आने वाले कंगरी क्षेत्र का 24 वर्षीय युक्क टैक्सी चालक का काम करता था. युवक किसी दूसरे की टैक्सी पर बतौर चालक का काम करता था. शुक्रवार सुबह ही चंडीगढ़ के लिए टैक्सी लेकर निकला था. हमीरपुर क्षेत्र से ही कुछ सवारियां इसके साथ टैक्सी में बैठकर चंडीगढ़ के लिए निकली थीं, इसमें प्रतानगर क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला भी शामिल थी. महिला चंडीगढ़ में अपने मायके जा रही थी. कीरतपुर पहुंचते ही एक कार के साथ टैक्सी की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक और प्रतापनगर की रहने वाली महिला की मौत हो गई. महिला अपने पीछे एक साल का मासूम छोड़ गई है. हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
वहीं, मृतक टैक्सी चालक की लगभग पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. मात्र पांच महीने में ही महिला का सुहाग उजड़ गया. मृतक अपने माता- पिता का एक ही बेटा था. उसकी दो बहनें है, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा है. एक तरफ जहां एक साल का मासूम अपनी मां को ढूंढ रहा है. वहीं मात्र पांच महीने में विधवा हुई महिला इस अनहोनी को स्वीकार नहीं कर पा रही
ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी कार, एक शख्स की हुई मौत और 3 लोग घायल