हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पिता का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू के बीजेपी द्वारा नोट के बदले सत्ता हथियाने के आरोप पर पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, "लोकतंत्र में वोट की बहुत कीमत और ताकत है. चुनावों में जनता अपना वोट विकास को देगी और तीसरी बार देश में मोदी की सरकार बनेगी. देश में कहीं भी जाएं, एक ही आवाज गूंजती है. माई च्वाइस मोदी. हम विधानसभा के उपचुनावों के साथ लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे. जनता विकास चाहती है और मोदी सरकार ने देश भर में विकास का काम किया है. विकास का दूसरा नाम भाजपा पार्टी है".
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आम आदमी पार्टी का हर बड़ा नेता आज जेल में है. आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आज दिल्ली की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने झांसे देकर लोगों के वोट लिए थे और आज दिल्ली में विकास पर ग्रहण लगा हुआ है. केवल भ्रष्टाचार किया गया है. पानी से लेकर शराब तक हर जगह भ्रष्टाचार हुआ है. यमुना को साफ करने के नाम पर भी आम आदमी पार्टी ने पैसे खाए है".