गिरिडीहःदूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिडीह शहरी इलाके में रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया.
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सिर्फ लूट-खसोट हो रहा है और जनता को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ काम करती है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया है और अब भव्य कृष्ण भी बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संदेश भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को एक रहना है और बंटना नहीं है.
जनता एनडीए के साथः रविंद्र राय
वहीं इस दौरान झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है. प्रदेश की सभी 81 सीटों पर इंडिया गठबंधन जूझती नजर आ रही है. एक-एक सीट बचाना इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जनता का पूरा समर्थन एनडीए को मिल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रथम चरण की तरह दूसरी चरण में भी एनडीए ही लीड करेगी. बीजेपी के रोड शो में शालिनी बैशखियार, विनिता कुमारी, पूनम प्रकाश, संजीव सिंह, सुरेश मंडल, मिथुन चन्द्रवंशी, कम्पू यादव, दीपक यादव समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.