पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बिहार के कई महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खोले जाएंगे. साथ ही पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी. बता दें कि लगातार बिहार में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे विकसित करने की योजना की घोषणा की है.
"बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खोले जाएंगे. इन सुविधाओं से भविष्य में यहां विमान आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा बिहार के हवाई यात्रा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों के तहत पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार किया जाएगा."-निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
क्या है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट?:ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मतलब ये है कि किसी ऐसी जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण करना, जहां पहले से कोई निर्माण न हुआ हो. एक खाली जमीन और अविकसित जमीन पर ही इसे बनाया जाता है. दरअसल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किसी शहर में पहले से मौजूद एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया जाता है.
ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से बढ़ेंगी सुविधा: बिहार में फिलहाल 15 एयरपोर्ट है, जिसमें पटना स्थित एयरपोर्ट बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और बिहटा में एक और एयरपोर्ट प्रस्तावित है. निर्मला सीतारमण ने बिहार में दो ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि राज्य की भावी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. यह पटना एयरपोर्ट और बिहटा में डॉउन फील्ड एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार के अलावा होंगे.