हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर के गृह जिले में सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, सुक्खू सरकार पर फूटा गुस्सा, निकाली आक्रोश रैली - UNEMPLOYED YOUTH FEDERATION RALLY

मंडी जिले में आज बेरोजगार युवाओं ने गेस्ट टीचर पॉलिसी के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Unemployed Youth Protest Rally
मंडी में बेरोजगार युवा की रैली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 11:01 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश सरकार की गेस्ट टीचर पॉलिसी प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रास नहीं आ रही है. इसके विरोध में युवा अब सड़कों पर उतर आए हैं. साथ ही चुनावों के दौरान किए किए वादे को भी बेरोजगार युवा अब सीएम सुक्खू को याद दिला रहे हैं. सोमवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले में सैंकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरे और प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. अनइंप्लॉयड यूथ फेडरेशन के बैनर तले युवाओं द्वारा मंडी में ये धरना प्रदर्शन किया गया. इससे पहले मंडी शहर में निकाली गई आक्रोश रैली के दौरान भी बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मंडी में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन (ETV Bharat)

'बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा'

इस मौके पर बेरोजगार युवा विशाल मंडोत्रा व मनीषा ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने सत्ता में आने से पहले 58 साल तक पक्की नौकरी, एक साल में 1 लाख रोजगार देने का वादा युवाओं के साथ किया था, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो साल बीत जाने के बाद भी युवाओं रोजगार नहीं मिल रहा है. पहले जो प्रतियोगी परीक्षाएं हुई भी हैं, उनके रिजल्ट तक घोषित नहीं किए जा रहें हैं. यहां तक कि हमीरपुर चयन बोर्ड को भी यह सरकार फिर से शुरू नहीं कर पाई है. इसके ऊपर अब प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचर पॉलिसी लाकर लाइब्रेरी में बैठे बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है.

सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा (ETV Bharat)

युवाओं ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

साथ ही युवाओं ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेसी नेताओं ने आउटसोर्स भर्ती का विरोध किया था, लेकिन यही सरकार अब आउटसोर्स पर भर्तियां करने जा रही है. बेरोजगार युवा विशाल मंडोत्रा व मनीषा ने कहा ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर प्रदेश सरकार इसी तरह युवा विरोधी फैसले लेती रही तो आने वाले समय में सभी बेरोजगार युवाओं द्वारा राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर इसके बाद भी प्रदेश सरकार के मुखिया युवाओं की आवाज को नहीं सुनते हैं तो फिर बेरोजगार युवाओं द्वारा और उग्र आंदोलन किए जाएंगे."

ये भी पढ़ें: अनुबंध कर्मियों की सीनियोरिटी से जुड़ा बिल, जानिए विरोध में क्या बोले थे बीजेपी के ये विधायक

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए मौका, अनुबंध कर्मचारियों से जुड़ा ये काम कर लिया तो मोदी सरकार देगी 1600 करोड़

Last Updated : Dec 23, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details