भरतपुर.प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही बेरोजगार हुए राजीव गांधी युवा मित्र बीते 53 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं. धरना प्रदर्शन के बावजूद जब सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो युवा बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गांव अटारी में उनके माता-पिता को ज्ञापन देने पहुंच गए. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सभी युवाओं को गांव के बाहर कर दिया, लेकिन युवा फिर से खेतों के रास्ते गांव में पहुंच गए. ऐसे में पुलिस प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हिरासत में लेकर लखनपुर थाने पहुंची, जहां से उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, नदबई तहसीलदार ने युवाओं से ज्ञापन लेकर सीएम कार्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
असल में बुधवार दोपहर को अचानक से मुख्यमंत्री के गांव अटारी में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. मुख्य रास्ते पर पुलिस तैनात कर दी गई. गांव में दोपहर को राजीव गांधी युवा मित्र प्रदर्शन व ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव से खदेड़ दिया. उसके बाद फिर से युवा खेतों के रास्ते गांव पहुंच गए और प्रदर्शन कर रोजगार बहाल करने की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने सभी युवाओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें लखनपुर थाने लेकर गई, जहां से सभी को छोड़ दिया गया.