नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में मंगलवार को पुलिस के एक एएसआई की दिनदिहाड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब घटना से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. पुलिस की शुरुआत की जांच में पता चला है कि एएसआई दिनेश शर्मा और आरोपी सफाई कर्मचारी मुकेश के बीच में पैसे को लेकर विवाद था. उसी विवाद की वजह से 44 साल के सफाई कर्मचारी ने पहले एएसआई को गोली मारी बाद में भागने में असफल होने के बाद खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी.
ASI से उधार लिए थे पांच लाख रुपये:जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश दिल्ली नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता था. उसने ASI दिनेश शर्मा से पांच लाख रुपये ब्याज पर उधार लिया था. वह ब्याज के 25 हजार रुपये हर महीने ASI को दे रहा था. अधिक उधार के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. इन सबसे पीछा छुड़ाने के लिए उसने ASI को 25 हजार रुपये देने के लिए बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
भागने में असफल होने के बाद खुद को मारी गोली: हत्या करने के दौरान गोलीबारी में एक गोली वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार को लग गई. इसके आरोपी एक ऑटो में बैठ गया, ऑटो चालक ने मना किया तो उस पर भी फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि ऑटो चालक बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस से घिरता देख उसने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी.