झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत 2 की मौत, तीन मजदूर घायल - THREE PEOPLE DIED IN JAMTARA

जामताड़ा के मिहिजम थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से एक महिला मजदूर और चालक की मौत हो गई है. जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं.

THREE PEOPLE DIED IN JAMTARA
ट्रैक्टर पलटने से एक महिला और चालक की मौत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 4:43 PM IST

जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने चालक और एक महिला मजदूर की मौत हो गई है. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायल मजदूरों को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के कोलपाड़ा की है, जहां ट्रैक्टर पलटने से उसमें दैनिक मजदूरी के रूप में काम करने जा रहे दो की मौके पर मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ने से अचानक ट्रैक्टर कोलपाड़ा मोड़ के पास पलट गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी विवेकानंद के अनुसार घटना में मारे गए लोग दैनिक मजदूरी के लिए ट्रैक्टर से काम करने जा रहे थे. तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि पुलिस द्वारा कैमरे के सामने घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज किया गया.

फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. मजदूरों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है. ट्रैक्टर द्वारा कितना वैध रूप से काम कराया जा रहा था जांच का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि जामताड़ा जिले में नियम कानून को ताक में रखकर ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू, गिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है. जिसके प्रति न प्रशासन कभी जांच करती है और ना ही जिला परिवहन विभाग जांच करता है. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की घटना घटती है और मजदूरों को जान गंवानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details