दुमका: जिले में दो अलग-अलग हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना मसलिया थाना क्षेत्र की है जहां सोहराय पर्व पर निमंत्रण देकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई.
सोहराय का निमंत्रण देकर लौट रहे भाई की मौत
दुमका जिले के मसलिया थाना के डोमकट्टा के पास रोड ब्रेकर में बाइक के अनियंत्रित होकर गिर जाने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रेम सोरेन नाम के युवक की मौत हो गयी, जबकि घायल राजेश किस्कू का इलाज चल रहा है.
व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि प्रेम सोरेन जामा थाना के कुरुमटांड़ का रहने वाला था. वह बुधवार को अपने मित्र राजेश किस्कू के साथ बाइक से मसलिया थाना के चापुड़िया गांव में अपनी बहन के पास सोहराय का न्योता देने गया था. लौटने के दौरान डोमकट्टा के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. चार बच्चों के पिता प्रेम सोरेन खेती बाड़ी कर अपनी आजीविका चला रहा था. उसकी मौत से परिवारवाले सदमे में हैं. इस पूरे मामले पर मसलिया के थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने बताया कि रोड ब्रेकर में बाइक असंतुलित हो गयी जिस वजह से यह दुर्घटना हुई. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ट्रेन के चपेट में आने से एक युवती की मौत
एक दूसरी घटना में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका भागलपुर रेलवे लाईन पर दलदली के समीप आज गुरुवार को ट्रेन के चपेट में आने से 21 वर्षीय एक युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेजा. मृतका की पहचान जामा थाना क्षेत्र के दलदली गांव के गोविन्द राणा की बेटी दुखनी कुमारी (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि लड़की की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई है. दिमागी हालात ठीक नहीं थी सुबह घर से निकली थी परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
गढ़वा में थम नहीं रहा सड़क दुर्घटना, 2024 में 130 मौतें, 200 घायल
रामगढ़ में छात्रों से भरा वाहन पलटा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत