राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टायर फटने से असंतुलित हुई कार, बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

डीडवाना के पास मेगा हाइवे पर सांवराद गांव के पास टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

Uncontrolled car hit bike in Deedwana
कार ने बाइक को टक्कर मार दी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 3:45 PM IST

डीडवाना.मेगा हाइवे पर सांवराद गांव के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए. बाइक पर दो महिलाएं भी सवार थीं. राहगीरों ने मृतकों के शवों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, दोनों मृतकों की पहचान सिंवा गांव निवासी अशोक मेघवाल और बल्दू निवासी पीथाराम के रूप में की गई है.

टायर फटा और बाइक को लिया चपेट में: मेगा हाइवे पर तेज रफ्तार से चल रही एक कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार असंतुलित हो गई और चालक ने उस पर नियंत्रण खो दिया. जिससे कार ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. इस कारण बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

पढ़ें:देवदा के पास ट्रक ने ऑटो को लिया चपेट में, दो लोगों की हुई मौत

हादसे में बाल-बाल बची महिलाएं: जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान बाइक पर दो युवकों के साथ दो महिलाएं भी सवार थीं. बाइक की कार से टक्कर होते ही महिलाएं उछल कर दूर जा गिरी, जिससे उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई. वहीं टक्कर होते ही दोनों युवक कार से टक्करा गए और गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details