मेरठ : जिले में रिश्तों को तार-तार करते हुए भांजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग से दुष्कर्म के बाद किशोरी के बाबा ने मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. बाबा का आरोप है कि उनकी पोती के साथ उसके मामा ने दुष्कर्म किया है. मामा लगातार उसके साथ डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था, साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था.
मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है. इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. जिसमें लिखा है कि उसकी पोती नाबालिग है. किशोरी को गाजियाबाद के डासना में रहने वाला उसका मामा अपने साथ ले गया था. मामा किशोरी को घर पर परिवार की मदद कराने के लिए कहकर ले गया था. लेकिन, वहां उसकी भांजी पर नियत बदल गई. आरोप है कि युवक ने किशोरी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.
बुजुर्ग का आरोप है कि मामा लगातार अपने घर में उसकी पोती के साथ दुष्कर्म करता रहा. जब पोती ने यह बात अपने नाना-नानी को बताई तो आरोपी युवक ने किसी को बात न बताने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. आरोप है कि आरोपी ने किशोरी की हत्या कर लाश नाले में फिंकवा देने की भी धमकी दी. आरोप है कि युवक ने किशोरी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा.