मिर्जापुर : सदर एसडीएम गुलाब चंद्र ने बड़ी कार्रवाई की है. शासकीय कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर ब्लॉक छानबे के हरगढ़ गांव के लेखपाल प्रेम प्रकाश तिवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. लेखपाल पर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने, सार्वजनिक व ग्राम पंचायत की संपत्ति नाली, चकरोड, तालाब, बंजर भूमि आदि की सुरक्षा न करने के आरोप हैं. इसे लेकर उन्हें निलंबित किया गया है.
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री योजना में रुचि नहीं लेने के साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे और खसरा फीडिंग, ई खसरा फीडिंग अंश निर्धारण जैसे शासकीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने से नाराज एसडीएम सदर ने यह कार्रवाई की है. एसडीएम सदर गुलाबचंद ने बताया कि छानबे ब्लॉक के हरगढ़ गांव में तैनात लेखपाल प्रेम प्रकाश तिवारी को शासकीय कार्यों में उदासीनता और लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया है.
बता दें कि दिसंबर 2024 में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही करने के मामले में एसडीएम गुलाब चंद्र ने लेखपाल अशोक पाल को निलंबित किया था. दरअसल, किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इस समय मिर्जापुर के सभी तहसीलों में फार्मर रजिस्ट्री योजना पर काम किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सके. फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के लिए लेखपाल, कृषि विभाग और सहज जन सेवा केंद्रों के कर्मचारियों को लगाया गया है. सभी पात्र किसानों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है. धीमी रफ्तार पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया है.
एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का निर्देश है कि समय से काम पूरा कराया जाए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर आरपीएफ ने पकड़े दो कछुआ तस्कर, 145 कछुए बरामद, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा; शराब पिलाने के बाद दोस्त को उतारा मौत के घाट, जानें वजह