गोरखपुर : जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को दो किशोरों की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. दो बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई है और उनके शव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए हैं. शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों बच्चों के हाथ-पैर बंधे मिले हैं. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गुरुवार शाम से लापता थे दोनों किशोर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों किशोर गुरुवार शाम से लापता थे. परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. शुक्रवार की सुबह गांव के पश्चिम तरफ सरसों के खेत में मासूमों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों बच्चों का हाथ पैर उन्हीं के कपड़ों को निकाल कर बांधा गया था और धारदार हथियार से गला रेता गया था. साथ ही आरोपितों ने मासूमों की हत्या कर दी. मौके पर संघर्ष के भी निशान भी मिले हैं.
हत्या कर शव फेंकने की जताई जा रही आशंका : उन्होंने बताया कि दोनों मासूमों के शवों की पहचान हो गई है. वहीं प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. सीओ कैंपियरगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द अनावरण के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : स्कूल में बच्चे की हत्या में नया मोड़; पुलिस ने अब 8वीं के छात्र को बनाया आरोपी - HATHRAS NEWS