कानपुर : नवाबगंज थाना क्षेत्र के मीनावती मार्ग पर शुक्रवार को जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पलट गई. हादसे में 7 बच्चे और एक टीचर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला. पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जीडी गोयंका स्कूल की बस शुक्रवार की सुबह बच्चों और टीचर को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी मैनावती मार्ग पर बस की कमानी टूट गई.इ ससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे में बस में सवार बच्चों और स्कूल टीचरों में अचानक चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाल कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. इस हादसे में 7 बच्चें और एक टीचर घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी. जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में सात बच्चे और एक स्कूल टीचर घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में अग्निकांड ; केमिकल फैक्ट्री में फटे कई ड्रम, दमकलकर्मी समेत 6 लोग झुलसे
यह भी पढ़ें: WATCH: स्कूटी स्टार्ट न होने पर सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग