उदयपुर :दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल में एक लावारिस सामग्री से भरा बैग मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रॉमा इमरजेंसी बिल्डिंग के एक्सरे रूम में एक लावारिस बैग मिला है, जिसमें 5 डेटोनेटर और इन पर लगने वाली 5 ब्लास्टिंग कैप थी. लावारिस बैग का पता लगते ही चिकित्साकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.
लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप :अस्पताल अधीक्षक आरएल सुमन का कहना है कि संदिग्ध बैग का पता लगते ही पुलिस को बता दिया. एक्सरे कराने पहुंचा एक निजी माइंस का कर्मचारी इस बैग को यहां भूल गया था. वह एक रात पहले ही हादसे में घायल होने के बाद यहां भर्ती हुआ था. पुलिस ने बैग जब्त कर लिया है, लेकिन अस्पताल परिसर में विस्फोटक सामग्री पहुंचने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस अस्पताल में रोज करीब 20 हजार लोगों की आवाजाही रहती है. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, पुलिस ने अपने स्तर पर मामला दर्ज कर लिया है.