ऊना: ऊना जिले में चोरों का कोहराम इतना बढ़ गया है कि अब सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. आम जनता तो पहले ही चोरों के आतंक से परेशान है, लेकिन अब सुरक्षाकर्मी पर भी चोरों की पूरी नजर है. ऐसा ही एक मामला ऊना जिले से सामने आया है. जहां चोर सुरक्षाकर्मी की ही बाइक उड़ा ले गया. दरअसल ऊना जिले में श्रद्धालु की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया, लेकिन इस बीच चोर श्रद्धालु की बाइक ढूंढ रहे सुरक्षाकर्मी की ही बाइक चुरा ले गया.
चोरी की बाइक ढूंढने निकले सुरक्षाकर्मी की बाइक चोरी
ऊना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर में आए श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में जतप्रीत सिंह ने बताया कि रविवार शाम वह अपने दोस्त दलविंद्र कुमार व जतिन चौधरी के साथ बाइक पर पीर निगाह मंदिर पहुंचे. जहां पर जतप्रीत व उसके दोस्त अपनी बाइक लंगर हाल के सामने खड़ी करके मंदिर में माथा टेकने चले गए. जब वे माथा टेकने के बाद वापस आए, तो बाइक वहां से गायब थी. बाइक की तलाश में जब उन्होंने मंदिर के सुरक्षाकर्मी सुभाष चंद्र से पूछा, तो सुरक्षाकर्मी उनके साथ मंदिर के गेट के बाहर आया. जतप्रीत सिंह ने बताया कि सुरक्षाकर्मी संग जब वे लोग अपनी बाइक ढूंढ रहे थे, तो पता चला कि सुरक्षाकर्मी सुभाष चंद्र की भी बाइक चोरी हो गई है.