उमरिया: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अभी हाल ही में हाथियों की मौत को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था और अब बाघ को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ के गले में फंदा लगा हुआ है और वो घायल अवस्था में घूम रहा है. उसकी तलाश में आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी कर्मचारी दिनभर जुटे रहे.
जंगल में घूम रहा घायल बाघ
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन के अंतराल में ही 10 हाथियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर हड़कंप मच गया था. इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लगातार सुर्खियों में बना हुआ था और अब जिस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बाघों के लिए जाना जाता है, वहां बाघ भी सुरक्षित नहीं हैं. बताया जा रहा है कि ये घायल बाघ गले में फंदा लेकर घूम रहा है. घायल बाघ को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कुछ पर्यटक सफारी कर रहे थे, इस दौरान उन्हें वो घायल बाघ दिखा जिसके बाद इसकी सूचना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रशासन को दी गई.
हाथियों की मौत वाली लोकेशन के पास दिखा घायल बाघ