मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघ के गले में दिखा फंदा, दिनभर घायल बाघ की तलाश में जुटा रहा बांधवगढ़ प्रबंधन - NOOSE ON TIGER NECK IN BANDHAVGARH

हाथियों की मौत की घटना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फिर सुर्खियों में है. यहां एक बाघ को गले में फंदा लगा देखा गया है.

Umaria Noose on tiger neck in Bandhavgarh
बांधवगढ़ में बाघ के गले में दिखा फंदा (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 10:33 PM IST

उमरिया: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अभी हाल ही में हाथियों की मौत को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था और अब बाघ को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ के गले में फंदा लगा हुआ है और वो घायल अवस्था में घूम रहा है. उसकी तलाश में आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी कर्मचारी दिनभर जुटे रहे.

जंगल में घूम रहा घायल बाघ

अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन के अंतराल में ही 10 हाथियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर हड़कंप मच गया था. इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लगातार सुर्खियों में बना हुआ था और अब जिस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बाघों के लिए जाना जाता है, वहां बाघ भी सुरक्षित नहीं हैं. बताया जा रहा है कि ये घायल बाघ गले में फंदा लेकर घूम रहा है. घायल बाघ को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कुछ पर्यटक सफारी कर रहे थे, इस दौरान उन्हें वो घायल बाघ दिखा जिसके बाद इसकी सूचना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रशासन को दी गई.

बाघ के गले में दिखा फंदा (ETV Bharat)

हाथियों की मौत वाली लोकेशन के पास दिखा घायल बाघ

इस घायल बाघ को लेकर बताया जा रहा है कि 10 हाथियों की मौत जिस लोकेशन पर हुई थी, वहीं से 300 मीटर की दूरी पर गले में फंदा लगा टाइगर दिखा है. यह ग्राम सलखनिया से मात्र 300 मीटर की दूरी पर दिखा है बाघ के गले में फंदा है.

घायल बाघ की तलाश में जुटा रहा BTR प्रबंधन

घायल बाघ की सूचना जैसे ही BTR प्रबंधन को लगी है, लगातार उसकी तलाश की जा रही है. सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों ने खोजबीन शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि बाघ जंगल में लगातार अपना स्थान बदल रहा है, वो अभी स्वस्थ है, रेस्क्यू के लिए डॉक्टर्स की टीम भी लगाई गई है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि "बाघ को ढूंढने के लिए तीन क्षेत्रों की टीम को लगाया गया है, इसमें 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी और चार हाथी दल शामिल हैं, जो लगातार बाघ का रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे हैं. बाघ को ढूंढने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन लगातार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details