मंडला। जिले में रिश्वत का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जबलपुर लोकायुक्त ने एक सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.मामला मंडला जिले के खेरी ग्राम पंचायत का है.यहां आरडी कॉलेज में एक चबूतरे का निर्माण कराया गया था.जिसके बिल भुगतान के लिए खेरी सरपंच ने 20 हजार रिश्वत की मांग की थी.लोकायुक्त ने सरपंच को 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
ठेकेदार ने की शिकायत
ठेकेदार शिशुसिंधु भलावी ने सरपंच सीमा गोटिया द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी. ठेकेदार के अनुसार आरडी कॉलेज में विधायक निधि से करीब साढ़े तीन लाख की लागत से एक चबूतरे का निर्माण कराया गया था, जिसका भुगतान करने के एवज में ग्राम पंचायत खेरी की सरपंच ने बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जबलपुर लोकायुक्त से की गई थी. ग्राम पंचायत खेरी की सरपंच को 18000 रुपये की रिश्वत दे रहा था उसी दौरान जबलपुर लोकायुक्त ने महिला सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
लोकायुक्त ने की कार्रवाई
लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि "मंडला की ग्राम पंचायत खेरी के रहने वाले एक ठेकेदार ने जबलपुर कार्यालय आकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत खेरी की सरपंच सीमा गोटिया बिल भुगतान करने के नाम पर पैसे की मांग कर रही हैं.शिकायत सही पाए जाने पर टीम के साथ ग्राम पंचायत खेरी की महिला सरपंच को रिश्वत के 18 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है."