मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रचंड गर्मी में वनराज भी परेशान, बांधवगढ़ के हवामहल कैंप में फरमा रहे आराम, वायरल वीडियो रोमांचित कर देगा - Viral video of cub in Hawa Mahal - VIRAL VIDEO OF CUB IN HAWA MAHAL

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शावक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बाघ भीषण गर्मी में छाया और ठंड की तलाश में खतौली जोन के हवामहल कैंप पहुंच गया और आराम कर रहा है. लोग इस वीडियो को देख उत्साहित हो रहे हैं. वहीं, वन अधिकारियों ने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

CUB IN HAWA MAHAL CAMP KHATOLI ZONE
हवा महल में शावक का वायरल वीडियो के बाद वन अधिकारी का सतर्क रहने का निर्देश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:22 PM IST

खतौली जोन के हवामहल कैंप में आराम करते शावक का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बाघों के दीदार के लिए जाना जाता है. यदि आप बांधवगढ़ घूमने जाते हैं तो आपको बाघ जरूर कहीं न कहीं दिखाई देगा. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच छाया और ठंडक की तलाश में शावक हवामहल कैंप पहुंच गया. हवामहल में बैठकर आराम करते शावक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हवामहल कैंप पहुंचे वनराज

सफारी के दौरान एक पर्यटक को बाघ का अनोखा अंदाज देखने को मिला जिसे उन्होंने कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि बढ़ती गर्मी का असर मानव ही नहीं जीव जंतुओं पर भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों में नौतपा शुरू होने वाला है. इस बीच भीषण गर्मी में छांव और ठंडक की तलाश में वनराज, शावक हवा महल में पहुंच गया और अपना डेरा जमा लिया है.

ये भी पढ़ें:

सावधान! शहर में बाघ है...भोपाल में पहली बार टाइगर ने इंसान को मार डाला, आधा शरीर खा गया

तेंदुपत्ता तोड़ने गया था युवक, बाघ ने गाल पर मारकर फाड़ दिया जबड़ा

सतर्क रहने के निर्देश

बाघ का शावक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खतौली जोन के हवा महल कैंप में देखा गया. वायरल शावक का वीडियो देख लोग काफी उत्साहित हो रहे हैं. इस शावक की उम्र लगभग 10 माह बताई जा रही है. वहीं, वायरल वीडियो को लेकर वन परीक्षेत्राधिकारी सात्विक जैन ने बताया कि"वीडियो आया है सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं वहां पर बाघिन और शावकों का मूवमेंट है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details