उज्जैन में युवक के साथ बर्बरता, लाठी डंडों से पीटा, ग्वालियर में क्रिकेट के दौरान खिलाड़ियों में विवाद - ujjain viral video
Ujjain Assaulted Video उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बदमाश युवक को डंडों से बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है. मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन। शहर में चोरी, लूट और मारपीट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. निलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर जाने वाले मार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक दूसरे युवक को बेरहमी से सड़क पर घसीटते और लट्ठ से मारता हुआ दिख रहा है. युवक बाइक में भी तोड़ फोड़ कर रहा है. वायरल वीडियो को लेकर एएसपी गुरु प्रसाद पराशर ने कहा कि '' मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच कर रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई करेंगे.
तमाशाबीन बने रहे लोग
वायरल वीडियो में मारने वाला युवक कहता सुनाई दे रहा है कि ''आज तक मेरे घर कोई नहीं आया तेरी कैसे हिम्मत हुईं.'' वहीं एक शख्स वीडियो बना रहा है और उसको धमका रहा है. इस दौरान सड़क पर गुजरने वाले लोग तमाशाबीन बने रहे. किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. इस पूरी घटना में पीड़ित युवक की ओर से पुलिस थाने में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को घटना का पता चला. अब पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ग्वालियर में क्रिकेट के दौरान खिलाड़ियों में विवाद
ग्वालियर में इन दिनों दबंगों और अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा है. जिसका उदाहरण एक बार फिर शहर में देखने को मिला है. ग्वालियर के एमएलबी क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट खेलते समय दो पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि एक पक्ष के खिलाड़ियों ने दूसरे पक्ष के खिलाड़ियों को बीच सड़क पर लाठी डंडों से पीटा. बाद में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले बहस फिर झगड़ा, आखिर में जमकर पीटा
कॉलेज ग्राउंड में खेलने के दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ. लेकिन जब क्रिकेट खेलने के बाद जब सभी ग्राउंड से बाहर निकल रहे थे तो दोबारा उनमें बहस हुई और बात मारपीट तक जा पहुंची. फिर क्या था युवक को चार लड़कों ने घेरकर लात घूसों से जमकर पीटा. इस पूरी घटना का आसपास से गुजर रहे लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कंपू पुलिस ने 'शिवम परिहार, दिनेश पाल, सोनू कुशवाह और एक अज्ञात समेत कुल चार लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.''