Crime Near CM Mohan Yadav House: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा गमले चोरी करने का मामला सामने आया है. महिला की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये चोरी की वारदात जिस जगह पर हुई है. उसके ठीक पीछे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक मकान है. पीड़ितों ने पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
सीसीटीवी में कैद हुई गमला चोर औरत
ये मामला माधवनगर थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान कॉलोनी का है. यहां एक घर के पास एक महिला स्कूटी से आकर रुकती है, थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद वह बड़ी चालाकी से अपनी गाड़ी दूर खड़ी कर देती है. उसने पहले एक गमला चोरी कर अपनी गाडी में रखा, फिर दूसरा गमला भी चुरा लिया. इसके बाद मौके से रफूचक्कर हो गई. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं जिनके गमले चोरी हुए हैं, उन लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और लोगों से अपील की है कि ऐसी महिलाओं से सावधान रहें और यह कहीं भी दिखे तो तत्काल सूचना दें. इसी मकान के ठीक पीछे सीएम मोहन यादव का एक मकान है, हालांकि मोहन यादव अब यहां नहीं रहते हैं.
ये भी पढ़ें: |