मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 6:37 PM IST

ETV Bharat / state

स्कूटी पर घूमती नकाबपोश चोरनी, बीच रोड गाड़ी पार्क कर गमले चुराना शौक, सीएम से नहीं डरती - Ujjain Masked Lady Scooty thief

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर के बाहर रखे दो गमले चोरी कर लिए. महिला द्वारा की गई इस चोरी की वारदात का सीसीटीवी में कैद हो गई है. हैरानी की बात ये हैं जिस घर में ये चोरी हुई है उसके ठीक पीछे सीएम मोहन यादव का एक मकान है.

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav House
उज्जैन में सीएम आवास के पास से महिला ने चोरी किए गमले (Etv Bharat)

Crime Near CM Mohan Yadav House: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा गमले चोरी करने का मामला सामने आया है. महिला की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये चोरी की वारदात जिस जगह पर हुई है. उसके ठीक पीछे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक मकान है. पीड़ितों ने पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

उज्जैन में सीएम आवास के पास से महिला ने चोरी किए गमले (Etv Bharat)

सीसीटीवी में कैद हुई गमला चोर औरत

ये मामला माधवनगर थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान कॉलोनी का है. यहां एक घर के पास एक महिला स्कूटी से आकर रुकती है, थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद वह बड़ी चालाकी से अपनी गाड़ी दूर खड़ी कर देती है. उसने पहले एक गमला चोरी कर अपनी गाडी में रखा, फिर दूसरा गमला भी चुरा लिया. इसके बाद मौके से रफूचक्कर हो गई. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं जिनके गमले चोरी हुए हैं, उन लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और लोगों से अपील की है कि ऐसी महिलाओं से सावधान रहें और यह कहीं भी दिखे तो तत्काल सूचना दें. इसी मकान के ठीक पीछे सीएम मोहन यादव का एक मकान है, हालांकि मोहन यादव अब यहां नहीं रहते हैं.

ये भी पढ़ें:

छप्परफाड़ चोर! आसमान से आया और चुरा ले गया 3 लाख के मोबाइल, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

ऑर्डर पर बाइक चोरी करने वाला गिरोह इंदौर से गिरफ्तार, 25 से 30 बाइकें बरामद, गुजरात से जुड़े तार

जिनके गमले चोरी हुए हैं, उनका नाम पल्लवी देवनानी है. उन्होंने बताया कि ''दशहरा मैदान में हमारे घर के बाहर रखे गमले महिला जब चोरी कर रही थी, उस समय मैं योगा की क्लास ले रही थी. बाहर जब माली आया तो उन्होंने गमले गायब होने की बात बताई. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो एक महिला दो गमले चोरी करते दिखाई दी. हमारा घर सीएम सर के पास है, इसके बाद भी अल सुबह इस तरह की घटना हो जाने के बाद यहां की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.''

Last Updated : Jun 18, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details