उज्जैन।मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं. पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा उज्जैन में लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष उज्जैन में 3 माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा. इसकी डाइविंग 18 मिनट में पूरी होती है. फिलहाल 100 लोगों ने बुकिंग करा ली है.
आसमान से बाबा महाकाल के दर्शन, 10 हजार फीट ऊंचाई से स्काई डाइविंग, कितने का है टिकट
उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू. 3 महीने तक बाबा महाकाल मंदिर का उंचाई से होगा दर्शन. पूरे शहर को टॉप एंगल से देखने का रोमांचकारी अनुभव मिलेगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 9, 2024, 4:11 PM IST
|Updated : Nov 9, 2024, 4:31 PM IST
पर्यटक 8 नवंबर से लेकर फरवरी 2025 तक स्काई डाइविंग का अनुभव ले सकेंगे. उज्जैन के देवास रोड स्थित स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ कार्यक्रम दताना एयरस्ट्रिप पर प्रात: 10 बजे किया गया. इस मौके पर महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त संचालक एस.के.श्रीवास्तव और सहायक संचालक के.के.सिंह आदि मौजूद रहे. स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे रहेगा.
- MP बनेगा एडवेंचर हब, उज्जैन व खजुराहो में स्काई डाइविंग फेस्टिवल, गजब के रोमांच देखने को मिलेंगे
- एमपी में एडवेंचर टूरिज्म का बढ़ा क्रेज,उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज
उज्जैन एसपी ने 10 हजार फीट ऊंचाई से लगाई छलांग
इसकी बुकिंग www.skyhighindia.comपर की जा सकती है. उज्जैन में स्काई डाइविंग की शुरुआत उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा की गई. उन्होंने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर स्काई डाइविंग की. जब वह नीचे उतरे तो उन्होंने अपना अनुभव बताया. उन्होंने कहा "आसमान से बाबा महाकाल की नगरी का नजारा देखकर बहुत ही खुशी हुई. उम्मीद है कि आने वाले 3 माह रोमांच का अनुभव पर्यटक ले सकेंगे." स्काई हाइट कंपनी के दिग्विजय सिंह ने बताया "एक बार की जंप में 30 हजार के साथ ही टैक्स राशि चुकाना पड़ेगी."