महाकाल की नगरी में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज से, एमपी में 1 लाख करोड़ तक का निवेश कर सकते हैं इन्वेस्टर्स
Ujjain regional industry conclave : उज्जैन में आज से विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला और विक्रम सांस्कृतिक पर्व की शुरुआत हो रही है.
उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Ujjain regional industry conclave) की शुरुआत हो रही है. इस दो दिवसीय इन्वेस्टर समिट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) 57 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. भारी कर्ज लेकर चल रही मध्यप्रदेश सरकार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से काफी उम्मीदें हैं. कॉन्क्लेव में 35 कंपनियों के साथ, 800 से अधिक इन्वेस्टर्स और 30 फॉरेन डेलिगेट्स भी सहभागिता करेंगे.
1 लाख करोड़ के निवेश की उम्मीदें
सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए मध्यप्रदेश में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा और 17 हजार से ज्यादा लोगों को इससे रोजगार मिलेगा. कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित 20 जिलों में कई परियोजनाओं की शुरूआत भी करेंहे
सरकार को इस कॉन्क्लेव से 1 लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद है
औद्योगिक विकास के लिए 40 फीसदी तक की सब्सिडी
औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि तेजी से आगे बढ़ते मध्यप्रदेश को इन्वेस्टर समिट से और गति मिलेगी. ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को लुभाने के लिए 40 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. और तो और उद्योगों अनुमति लेने के लिए चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए ये अनुमति दी जाएंगी.
इस कॉन्क्लेव में 35 कंपनियां एमपी में निवेश करने पहले ही तैयार हो चुकी हैं.
उद्योगों के लिए एमपी में अपार संभावनाएं
सरकार का मानना है कि औद्योगिक विकास के लिए एमपी वो सबकुछ है, जिसकी उद्योगों को आवश्यकता होती है. प्रदेश हर साल 1 लाख से ज्यादा इंजीनियर्स देश के दे रहा है. लेबर फोर्स के अलावा यहां नेचुरल रिसोर्सेज की भी कमी नहीं है. इस समिट को लेकर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता मध्यप्रदेश. आज विक्रमोत्सव 2024 में, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला और विक्रम सांस्कृतिक पर्व. साथ ही होगा 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1576
35 कंपनियां करेंगी एमपी में निवेश
दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करते भी नजर आएंगे. प्रदेश की औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से चर्चा करने और उद्योगपतियों को जानकारी प्रदान करने के लिये पांच सेक्टोरियल सेशन भी होंगे. इसमें विषय विशेषज्ञ उद्योगपतियों को प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य और नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री निवेशकों के सामने सीधे अपनी बात रख सकेंगे. इस समिट में कुल 35 कंपनियां 74 हजार 711 करोड़ का निवेश करने पहले ही तैयार हो चुके हैं, वहीं सरकार को इससे ज्यादा के निवेश की उम्मीद है.
औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी
इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें प्रमुख रूप से वीईसीवी लिमिटेड द्वारा ऑटो-ओईएम उत्पाद, श्रीजी पॉलीमर द्वारा प्लास्टिक प्रोडक्ट, बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा गारमेंट, इंवायरो रिसाइकलिंग द्वारा प्लास्टिक रिसाइकलिंग पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई है।
12 से ज्यादा औद्योगिक क्षेत्रों का भी भूमि पूजन-लोकार्पण
दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के 12 से अधिक औद्योगिक स्थानों पर विभिन्न इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे. औद्योगिक विकास के प्रति जन-जागरुकता प्रदेश के कोने-कोने पहुंचाने के लिए लोकार्पण एवं भूमि पूजन के इन कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर बड़े रूप में किया जाएगा.