मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भस्म आरती के बाद महाकाल ने बंधवाई राखी, सजे-धजे भोले बाबा को एक टक निहारती रहीं बहनें - Ujjain Rakhi tied Mahakal

सावन के आखिरी सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती करने के बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया और सबसे पहले भोलनाथ को राखी बांधी गई. इस दौरान श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा.

UJJAIN RAKHI TIED MAHAKAL
भस्म आरती के बाद महाकाल को बांध गई राखी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 6:50 AM IST

उज्जैन: आज भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि देवों के देव महाकाल भी मनाते हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल को भी आज राखी बांधी गई है, जो इस पर्व की एक अनूठी परंपरा है. मान्यता है कि सबसे पहले राखी भगवान महाकाल को बांधी जाती है और जिन बहनों के भाई नहीं होते. वे महाकाल को अपना भाई मानकर राखी बांधती हैं.

भस्म आरती के बाद महाकाल ने बंधवाई राखी (ETV Bharat)

महाकाल का पंचामृत किया गया अभिषेक

इस वर्ष भगवान महाकाल को हीरे और चांदी से जड़ित आकर्षक राखी बांधी गई. इसके बाद महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया है. रक्षा बंधन के अवसर पर सुबह 3 बजे होने वाली भस्म आरती में महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया. इसके बाद महाकाल का भव्य श्रृंगार करने के बाद उन्हें सवा लाख लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया. इस विशेष अवसर पर मंदिर के पंडे-पुजारियों ने महाकाल को राखी बांधी.

महाकाल को बांधी गई राखी

सावन के आखिरी सोमवार को महाकाल की भस्म आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सभी ने भगवान से अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की. मान्यता है कि हिन्दू रीति-रिवाज के सभी त्यौहारों की शुरुआत महाकाल से ही होती है और आज के इस पवित्र दिन पर महाकाल को राखी बांधने की परंपरा को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया गया.

यहां पढ़ें...

सज धज कर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, सवारी से पहले 5 मंत्रियों ने की पूजा-अर्चना

महाकाल मंदिर में नागपंचमी पर 6 लाख भक्तों ने किया दर्शन, 94 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री, 44 लाख की कमाई

बाब महाकाल का लिया आशीर्वाद

रक्षा बंधन के इस पावन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और भस्म आरती में शामिल होकर महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details