मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दर्शन और रुकवाने के नाम पर ठगी, हैदराबाद के श्रद्धालु से करवाए ऑनलाइन ट्रांसफर - online fraud with hyderabad devotee

Fraud for Mahakal Darshan Bhasmarti: बाबा महाकाल की भस्मारती और भक्त निवास में रुकवाने के नाम पर एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है. यह ठगी हैदराबाद के एक श्रद्धालु के साथ की गई.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

fraud for mahakal darshan Bhasmarti
हैदराबाद के भक्त से ठगे एक लाख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 10:54 PM IST

बाबा महाकाल के दर्शन के नाम पर हैदराबाद के श्रद्धालु से ठगी

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती दर्शन करवाने और पास ही में भक्त निवास में ठहरवाने के नाम पर एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने हैदराबाद के दर्शनार्थियों के साथ यह ठगी की है. मामले में श्रद्धालुओं ने उनके द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गई 30 हजार की राशि का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है. एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है और जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

हैदराबाद के भक्त से ठगे एक लाख

हैदाराबाद में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्त के साथ ठगी का मामला सामने आया है. हैदराबाद निवासी दर्शनार्थी प्रसन्न ने बताया कि हमने आगामी 5 और 6 मई को उज्जैन और ओम्कारेश्वर में दर्शन का प्लान किया था. इसके लिए उज्जैन में ठहरने तथा दर्शन करने और ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए ऑनलाइन सर्चिग में भक्त निवास एकोमोडेशन नाम की साइट देखी. वेबसाइट से नंबर लेकर बात की तो एक आशीष और दूसरे सतीश ने मुझसे बात की थी.

हैदराबाद के श्रद्धालु से एक लाख की ऑनलाइन ठगी

ऑनलाइन रुपये किए ट्रांसफर

दर्शनार्थी प्रसन्न ने बताया कि ओंकारेश्वर और उज्जैन में होटल के कमरे और 5 सदस्यों के लिए भस्मआरती के टिकट बुक करने के लिए मुझसे फोन पे पर 21500 रुपये भेजने के लिए कहा. मैंने 21500 भेज दिए, इसके कुछ देर बाद उसका फोन आया कि जीएसटी के साथ 22790 रुपये जमा करने होंगे और 21500 रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी. मैंने फिर से फोन पे से भुगतान किया. फिर उन्होंने मुझसे फोन पे पर कुल 43000 ले लिए.

रिफंड मांगने के नाम पर लिए पैसे

इसके बाद मेरे द्वारा पहले दिए गए 21500 का रिफंड पाने के लिए फिर से 21500 का भुगतान करने के लिए कहा. उन्होंने मुझसे फोन पे द्वारा रिफंड राशि के लिए 30000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. फिर उन्होंने कहा कि अगर मैं 13000 रुपये और चुकाऊंगा तो ही मुझे पूरी रकम मिल सकती है क्योंकि लेनदेन वहीं अटक गया है. दर्शनार्थी प्रसन्न ने बताया मैंने उनके अनुरोध के अनुसार नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया. ऐसा कर उन्होंने कुल 1,08,790 रुपये की धोखाधड़ी की.

ये भी पढ़ें:

पुलिस कर रही जांच

एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भक्तों से अपील की है कि मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग करें. उनका कहना है कि अनुचित लोगों के संपर्क में नहीं आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details