उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती दर्शन करवाने और पास ही में भक्त निवास में ठहरवाने के नाम पर एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने हैदराबाद के दर्शनार्थियों के साथ यह ठगी की है. मामले में श्रद्धालुओं ने उनके द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गई 30 हजार की राशि का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है. एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है और जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
हैदराबाद के भक्त से ठगे एक लाख
हैदाराबाद में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्त के साथ ठगी का मामला सामने आया है. हैदराबाद निवासी दर्शनार्थी प्रसन्न ने बताया कि हमने आगामी 5 और 6 मई को उज्जैन और ओम्कारेश्वर में दर्शन का प्लान किया था. इसके लिए उज्जैन में ठहरने तथा दर्शन करने और ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए ऑनलाइन सर्चिग में भक्त निवास एकोमोडेशन नाम की साइट देखी. वेबसाइट से नंबर लेकर बात की तो एक आशीष और दूसरे सतीश ने मुझसे बात की थी.
ऑनलाइन रुपये किए ट्रांसफर
दर्शनार्थी प्रसन्न ने बताया कि ओंकारेश्वर और उज्जैन में होटल के कमरे और 5 सदस्यों के लिए भस्मआरती के टिकट बुक करने के लिए मुझसे फोन पे पर 21500 रुपये भेजने के लिए कहा. मैंने 21500 भेज दिए, इसके कुछ देर बाद उसका फोन आया कि जीएसटी के साथ 22790 रुपये जमा करने होंगे और 21500 रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी. मैंने फिर से फोन पे से भुगतान किया. फिर उन्होंने मुझसे फोन पे पर कुल 43000 ले लिए.