मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में पर्यटन के लिए वायु सेवा शुरू, सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री - mp tourism start air service

Air Services In Mp For Tourism : एमपी के पर्यटन स्थलों तक अब पर्यटक आसानी से और जल्दी पहुंच सकेंगे. पर्यटकों के लिए वायु सेवा की शुरुआत कर दी गई है. धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा का भी शुभारंभ किया गया है.

mp tourism start air service
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:21 PM IST

एमपी में पर्यटन के लिए वायु सेवा शुरू

उज्जैन। एमपी में गुरुवार से पर्यटन के लिए अब वायु सेवा की शुरुआत कर दी गई है. सीएम मोहन यादव ने स्टेट हैंगर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया. पीएम धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री के रूप में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेलीकाप्टर से पहले धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर और उसके बाद उज्जैन पहुंचे. उनके साथ कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग डॉ प्रतिमा बागरी ने भी उड़ान भरी.

दो सेवाओं का सीएम ने किया शुभारंभ

एमपी में अब पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को स्टेट हैंगर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दोनों सेवाओं का शुभारंभ किया. एमपी के कई पर्यटन स्थलों तक जल्दी और आसानी से पहुंचने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने हवाई सेवा की शुरुआत की है.

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत मध्य प्रदेश के आध्यात्मिक केंद्रों तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम होगी. इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन एवं ओमकारेश्वर तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुंचेंगे.8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे. योजना के अंतर्गत एक ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट भोपाल में और एक इंदौर में होंगे. बुकिंग मध्य प्रदेश टूरिज्म के पोर्टल से कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

एमपी में पर्यटन को लगेंगे पंख, अब पर्यटकों को मिलेगी हवाई जहाज की सुविधा, सीएम 14 मार्च को करेंगे शुभारंभ

मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू, गंभीर मरीजों को हेलिकॉप्टर से किया जाएगा एयर लिफ्ट

आसान होगी धार्मिक यात्रा

पहले यात्री के रूप में उज्जैन पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "इस सेवा से श्रद्धालुओं को धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंचने को सरल और सहज बनाने का काम किया गया है. पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ यादव की अभूतपूर्व सौगात है. उन्होंने कहा कि इंदौर ,ओंकारेश्वर, श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को एक सर्किट के रूप में तैयार किया जा रहा है. जिससे पर्यटक कम समय में सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे. इसी प्रकार प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का भी शुभारंभ किया गया है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details