मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

उज्जैन में चलती कार में नाबालिग लड़की से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

UJJAIN GIRL MOLESTATION CASE
उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 12:15 PM IST

उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. चिमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को तीन युवक बहला-फुसलाकर कार में ले गए. युवकों ने चलती कार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद आगर रोड मेडिकल कॉलेज के सामने छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामले में पीड़िता के बयान पर तीन युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया है. जबकि दो की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है. जिसमें नाबालिग के साथ रेप हुआ था.

चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है. नाबालिग लड़की ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. नाबालिग ने चिमनगंज थाना पुलिस को बताया कि "अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर ले गया. कार में दो अन्य युवक और सवार हुए. तीनों ने मुंह दबाकर चलती कार में दुष्कर्म किया. इसके बाद तीनों आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास उसे छोड़कर भाग गए."

तीन आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि "नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने पहले धारा 363 में केस दर्ज किया था. लड़की के मिलने पर जब उसे थाने लाकर पूछताछ की तो, उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ में दो और लड़कियां थीं, लेकिन वो भाग गई थीं. इसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया. पुलिस ने तीन आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है."

एक आरोपी गिरफ्तार

एसपी प्रदीप शर्माने फोन पर बताया कि "घटना थाना चिमनगंज क्षेत्र की है. नाबालिग के बयान पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो की तलाश की जा रही है. लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने 363 में मामला दर्ज किया था. इसके बाद लड़की के बयान पर दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई. मामले में आगे की जांच जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details