उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. चिमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को तीन युवक बहला-फुसलाकर कार में ले गए. युवकों ने चलती कार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद आगर रोड मेडिकल कॉलेज के सामने छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामले में पीड़िता के बयान पर तीन युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया है. जबकि दो की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है. जिसमें नाबालिग के साथ रेप हुआ था.
चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है. नाबालिग लड़की ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. नाबालिग ने चिमनगंज थाना पुलिस को बताया कि "अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर ले गया. कार में दो अन्य युवक और सवार हुए. तीनों ने मुंह दबाकर चलती कार में दुष्कर्म किया. इसके बाद तीनों आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास उसे छोड़कर भाग गए."