उज्जैन: शुक्रवार शाम अचानक बदलते मौसम ने शहरवासियों को चौंका दिया. दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम करीब साढ़े 7 बजे आसमान में उमड़े बादलों ने अपना रूप दिखाया और जमकर मावठा की बारिश हुई. तेज बारिश के साथ आकाशिय बिजली कड़कने लगी, जिससे पावर कट हुआ और शहर के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया. वहीं तेज मावठा बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली.
मावठा की बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड
उज्जैन शहर में पिछले 2 दिनों से बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश नहीं हुई. शुक्रवार को दोपहर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी महसूस करने लगे. अचानक शाम को बादलों के सक्रिय होते ही हल्की बारिश शुरू हुई और अगले कुछ ही मिनटों में यह मूसलाधार बारिश में बदल गई. इससे निचले इलाकों में पानी भर गया और जलभराव की समस्या पैदा हो गई. वहीं, अब मावठा के बारिश के बाद शहर में ठंड बढ़ने के आसार हैं.