मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी में जमकर हुई मावठा की बारिश, ठंड तेजी से बढ़ने के आसार - UJJAIN MAWATHA RAIN

उज्जैन में शुक्रवार शाम होते ही मावठा की तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली.

UJJAIN MAWATHA RAIN
महाकाल की नगरी में जमकर हुई मावठा की बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Dec 28, 2024, 8:14 AM IST

उज्जैन: शुक्रवार शाम अचानक बदलते मौसम ने शहरवासियों को चौंका दिया. दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम करीब साढ़े 7 बजे आसमान में उमड़े बादलों ने अपना रूप दिखाया और जमकर मावठा की बारिश हुई. तेज बारिश के साथ आकाशिय बिजली कड़कने लगी, जिससे पावर कट हुआ और शहर के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया. वहीं तेज मावठा बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली.

मावठा की बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड

उज्जैन शहर में पिछले 2 दिनों से बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश नहीं हुई. शुक्रवार को दोपहर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी महसूस करने लगे. अचानक शाम को बादलों के सक्रिय होते ही हल्की बारिश शुरू हुई और अगले कुछ ही मिनटों में यह मूसलाधार बारिश में बदल गई. इससे निचले इलाकों में पानी भर गया और जलभराव की समस्या पैदा हो गई. वहीं, अब मावठा के बारिश के बाद शहर में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

मावठा बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड (ETV Bharat)

बिजली गुल, अंधेरे में डूबा शहर

मौसम विभाग ने इस बारिश और बदलते मौसम को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. वेधशाला के अधीक्षकडॉ. आर. पी. गुप्ता ने बताया, " उत्तरी हवाओं के कारण अचानक तेज बारिश हुई है." बता दें कि तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव के कारण कई घरों में पानी घुस गया. मुख्य सड़कों और कॉलोनियों में पानी जमा होने से यातायात भी प्रभावित हुआ.

वहीं, बारिश के दौरान बिजली गुल हो गई, जिससे शहर के कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया. 1 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई. स्थानीय लोग बिजली नहीं होने से अंधेरे में परेशान हो गए और सड़कों पर आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Dec 28, 2024, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details