उज्जैन।उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर माकड़ोन में गुरुवार सुबह मूर्ति लगाने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच टकराव हो गया. इस दौरान जमकर पथराव हुआ. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लोगों से वादा किया था कि माकड़ोन में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रतिमा के लिए यहां जगह भी चिह्नित कर ली गई. इसको लेकर भी जमीनी विवाद शुरू हो गया. डॉ.अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग लगातार जोर पकड़ती गई. क्योंकि इस इलाके में अंबेडकर को मानने वाले बहुतायत में रहते हैं.
ट्रैक्टर से तोड़ी मूर्ति
इसी बीच दूसरे पक्ष ने बुधवार रात को सरदार पटेल की मूर्ति इस स्थान पर लगा दी. गुरुवार सुबह इसकी जानकारी लगते ही दूसरे पक्ष ने सरदार पटेल की मूर्ति तोड़नी शुरू कर दी. एक गुट के लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी हाथों में लाठियां लेकर पहुंचीं. इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई. इस दौरान पथराव होने के साथ ही सड़क पर टायर भी जलाए गए. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.