ETV Bharat / state

मोहन यादव की तेज रफ्तार कार के आगे लेटा पूरा परिवार, वजह जान चौंक जाएंगे - SEONI FAMILY UNIQUE PROTEST

सिवनी में उस वक्त गंभीर स्थिति बन गई, जब परिवार मोहन यादव की कार के सामने लेट गया. आखिर परिवार ने क्यों उठाया यह कदम.

SEONI FAMILY unique PROTEST
मोहन यादव की कार के आगे लेटा परिवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 7:45 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 8:00 PM IST

सिवनी: कुरई के किसान की जमीन प्रशासन ने खेल परिसर के लिए अधिग्रहण की थी. उसके बदले में जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन परिवार CM मोहन यादव से मिलना चाह रहा था. परिवार को जब CM से नहीं मिलने दिया गया तो पूरा परिवार CM की कार के सामने लेटकर विरोध करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीएम की कार के सामने लेटा पूरा परिवार
प्रीतम डहेरिया और उनके परिवार से शासन ने उनकी जमीन कुरई में शासकीय खेल परिसर बनाने के लिए अधिगृहित की थी. बदले में दूसरी शासकीय जमीन और परिवार में एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन दिया था. आरोप है कि, वर्षों से प्रीतम डहेरिया और उनका परिवार शासन प्रशासन से जमीन की मांग कर रहा है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण वो मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे थे.

जमीन की मांग को लेकर परिवार का प्रदर्शन (ETV Bharat)

नहीं मिल पाने और अपनी बात ना सुनने के विरोध में पूरा परिवार मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गया. आरोप है कि, उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई. उल्टा पूरे परिवार को सुबह से कोतवाली थाने सिवनी में बैठा कर रहा गया है. सीएम की कार के सामने लेटे परिवार को सुरक्षा कर्मियों ने हटाया.

स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण कार्यक्रम में आए थे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुएल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित किया. साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं.

कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर दी गई समझाइश
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि, ''कुछ लोग मुख्यमंत्री से मिलने की जिद कर रहे थे, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर मिलना संभव नहीं हो सकता है. उन्हें समझाईश दी गई थी कि वे प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग काफिले के सामने आकर लेट गए, जिन्हें पुलिस थाने लाया गया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कोई भी करेगा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

सिवनी: कुरई के किसान की जमीन प्रशासन ने खेल परिसर के लिए अधिग्रहण की थी. उसके बदले में जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन परिवार CM मोहन यादव से मिलना चाह रहा था. परिवार को जब CM से नहीं मिलने दिया गया तो पूरा परिवार CM की कार के सामने लेटकर विरोध करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीएम की कार के सामने लेटा पूरा परिवार
प्रीतम डहेरिया और उनके परिवार से शासन ने उनकी जमीन कुरई में शासकीय खेल परिसर बनाने के लिए अधिगृहित की थी. बदले में दूसरी शासकीय जमीन और परिवार में एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन दिया था. आरोप है कि, वर्षों से प्रीतम डहेरिया और उनका परिवार शासन प्रशासन से जमीन की मांग कर रहा है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण वो मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे थे.

जमीन की मांग को लेकर परिवार का प्रदर्शन (ETV Bharat)

नहीं मिल पाने और अपनी बात ना सुनने के विरोध में पूरा परिवार मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गया. आरोप है कि, उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई. उल्टा पूरे परिवार को सुबह से कोतवाली थाने सिवनी में बैठा कर रहा गया है. सीएम की कार के सामने लेटे परिवार को सुरक्षा कर्मियों ने हटाया.

स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण कार्यक्रम में आए थे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुएल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित किया. साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं.

कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर दी गई समझाइश
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि, ''कुछ लोग मुख्यमंत्री से मिलने की जिद कर रहे थे, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर मिलना संभव नहीं हो सकता है. उन्हें समझाईश दी गई थी कि वे प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग काफिले के सामने आकर लेट गए, जिन्हें पुलिस थाने लाया गया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कोई भी करेगा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jan 18, 2025, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.