उज्जैन।महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल ने 9 दिन तक अलग-अलग स्वरूपों में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. शिव नवरात्रि के बाद उज्जैन में शिव विवाह का रिसेप्शन दिया जाता है. इसके लिए बाबा महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल ने शहर भर में शिव विवाह की पत्रिका और पीले चावल देकर निमंत्रण दिया है. सामान्य तौर पर हर घर मे शादी का उत्सव मनाया जाता है. ठीक उसी तरह शिव विवाह का उत्सव मनाया जा रहा है. 19 मार्च को बाबा महाकाल की बारात निकलेगी. इस बारात में भूत प्रेत, देवी, देवता और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.
बारातियों के लिए आला दर्जे के स्वागत की व्यवस्था
खास बात ये है कि बारातियों के लिए धोबी, नाई, मोची बच्चों के लिए खेल खिलौने वाले की व्यवस्था की गई है. चाय, कॉफी, पान व 56 प्रकार का भोग के साथ खीर, पूरी, मिठाई, पानी पतासी से लेकर तमाम प्रकार के व्यंजन रखे जाएंगे. पूरी, सब्जी, नुक्ती और कई तरह के पकवानों को प्रसाद रूप में बनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करने पहुंचते हैं. बाबा की बारात का स्वागत भी आमजन बारात के स्वागत की तरह करते हैं. बाबा के विवाह के इस खास रिसेप्शन और बारात से पहले शहर को लोगों को कुमकुम-चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |