मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हे महाकाल! इस बार टीम इंडिया की झोली भर दो, टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के लिए विशेष पूजा - T20 WORLD CUP FINAL

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 2:48 PM IST

टी 20 विश्व कप के फाइनल में भारत की जीत के लिए देशभर में क्रिकेट प्रसंशक प्रार्थना कर रहे हैं. जगह-जगह पूजा अर्चना कर भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की जा रही है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ किया गया.

T20 WORLD CUP FINAL
इंडिया के जीते के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना (Etv Bharat)

उज्जैन। वेस्टइंडीज और अमेरीका मे खेले जा रहे टी20 विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सेमीफाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद फाइनल में भारतीय टीम का सामना पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची दक्षिण आफ्रीका से होगा. फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जायेगा. पूरे देश में क्रिकेट फैंस भारत के जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. जगह-जगह इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ और हवन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर में पूजा-अर्चना और यज्ञ किया गया.

इंडिया के जीते के लिए महाकाल मंदिर में की गई पूजा (Etv Bharat)

महाकाल मंदिर में की गई पूजा

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के सामने इंडियन टीम के खिलाड़ियों की फोटो रखकर पूजा-अर्चना की गई. भारतीय टीम की विजय के लिए विधि-पूर्वक पूरे मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई और टीम के जीत की कामना की गई. इसके अलावा सिद्धिविनायक मंदिर में भी गणेश जी के सामने भारतीय टीम की फोटो रखकर विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गई और भारतीय टीम के जीत की मनोकामना की गई.

इंदौर में फैंस ने की जीत की प्रार्थना

इंदौर में भी क्रिकेट फैंस ने फाइनल मुकाबले के लिए मालवा मिल चौराहे पर स्थित महादेव मंदिर में जीत की कामना को लेकर हवन-पूजन किया. क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पोस्टर और हाथ मे तिरंगा लिए हवन-पूजन किया और भगवान महाकाल से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सभी क्रिकेट प्रशंसक पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए कि भारतीय टीम जरूर जीतेगी और एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत लाएगा.

यह भी पढ़ें:

एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी पहुंची बाबा महाकाल की शरण में

महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में होगा बड़ा बदलाव, प्रोटोकॉल सुविधा में नया पेंच

शहरों में जश्न की तैयारियां शुरू

इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स ने जीत के बाद के जश्न की तैयारियां भी कर ली हैं और अभी से मिठाई का ऑर्डर भी दे दिया गया है. आज रात को अगर भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराएगी तो इंदौर की सड़कों पर जश्न की तस्वीर देखने को मिलेगी. मिठाई वितरण के साथ ही भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी. वहीं प्रशंसकों ने मैच के दौरान बारिश ना हो इसके लिए भी प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details