ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के लिए रेलवे लॉन्च करेगा 6 ट्रेनें, देखिए अपने शहर से गुजरने वाली गाड़ी - New Trains for Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में दर्जनों रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ ही बहुत जल्द 2 वंदे भारत और 3 वंदे भारत मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को छोटे शहरों से जोड़ा जा रहा है और ये 200 किमी के दायरे में चलेंगी. वहीं इटारसी और भोपाल के बीच जल्द ही एक मेमू ट्रेन शुरू होगी.

NEW TRAINS FOR MADHYA PRADESH
मध्य प्रदेश के लिए रेलवे लॉन्च करेगा 6 ट्रेनें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 11:11 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 2:58 PM IST

New Trains In MP : मध्य प्रदेश को जुलाई महीने में दो नई वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. पीएम मोदी कई वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी महीने जुलाई में लॉन्च करने वाले हैं. जिसमें दो नए रूटों पर एमपी में वंदे भारत दौड़ेगी. वहीं एमपी के कुछ शहरों में 3 वंदे भारत मेट्रो भी जल्द ही दौड़ती नजर आएंगी. इन सभी वंदे भारत मेट्रो को राजधानी भोपाल से जोड़ा जाएगा और ये सभी मेट्रे 200 किमी के दायरे में चलेंगी. इसके अलावा इटारसी और भोपाल के बीच जल्द ही एक मेमू ट्रेन की भी शुरूआत होगी.

जुलाई महीने में एमपी को 2 वंदे भारत की सौगात

मध्य प्रदेश को एक बार फिर वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. वंदे भारत की ये सौगात जुलाई महीने में मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई महीने में देश के कई रूटों के लिए वंदे भारत लॉन्च करने वाले हैं. जिसमें 2 वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में भी लॉन्च होगी. इन वंदे भारत में एक ट्रेन का रूट जयपुर से इंदौर होगा. जयपुर से इंदौर की 625 किमी की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में पूरी करेगा. इसके बाद दूसरी वंदे भारत जबलपुर से रायपुर रूट पर चलेगी. 512 किमी की दूरी साढे़ 6 घंटे में यह दूरी तय करेगी. ये सप्ताह के 6 दिन चलेगी जबकि सप्ताह में एक दिन मेंनटेनेंस किया जाएगा.

एमपी के इन शहरों को मिलेगी वंदे भारत मेट्रो की सौगात

वंदे भारत के अलावा मध्य प्रदेश में वंदे भारत मेट्रो की भी सौगात मिलने वाली है.रेलवे के अनुसार राजधानी भोपाल से 200 किमी की दूरी वाले शहरों को वंदे भारत मेट्रो के जरिए राजधानी से जोड़ा जाएगा. इनमें बैतूल, सागर और शाजापुर को शामिल किया गया है. भोपाल से बीना होते हुए वंदे भारत मेट्रो सागर तक चलेगी. भोपाल से होशंगाबाद होते हुए बैतूल और तीसरी मेट्रो भोपाल से सीहोर होते हुए शाजापुर तक चलेगी. फाइनल शेड्यूल आने के बाद भी ट्रेनों के रूट में कुछ बदलाव भी हो सकता है. रेलवे के अनुसार जुलाई में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो सकती है.

एमपी में 4 वंदे भारत की पहले मिल चुकी है सौगात

मध्य प्रदेश को 4 वंदे भारत की सौगात पहले ही मिल चुकी है. वर्तमान में नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत, भोपाल से इंदौर वंदे भारत, भोपाल से जबलपुर वंदे भारत और भोपाल से खजुराहो वंदे भारत चल रही हैं. वहीं एक अन्य वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो तक चल रही है.

जुलाई में चल सकती है स्लीपर वंदे भारत

इसके अलावा भोपाल से स्पेशल स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होना है. ऐसा बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल को ये पहली स्लीपर वंदे भारत जुलाई महीने के अंत तक मिल सकती है. हालांकि, ये स्लीपर वंदे भारत भोपाल से किस शहर के लिए चलाई जाएगी यह तय नहीं है.

ये भी पढ़ें:

रफ्तार का बादशाह बनेगा मध्य प्रदेश, 3 रूटों के दर्जन भर शहरों में दौड़ने को बेताब नई वंदे भारत ट्रेनें

शुरू हो रहा वंदे मेट्रो का ट्रायल, मध्यप्रदेश के इन 3 शहरों को सौगात, ट्रेन तैयार शेड्यूल का इंतजार

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

इटारसी और भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी मेमू ट्रेन

इधर इटारसी और भोपाल के बीच जल्द ही एक मेमू ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मध्यप्रदेश विधानसभा में शनिवार को एक अशासकीय संकल्प पेश किया. इस अशासकीय संकल्प के पूरा होते ही केंद्र सरकार अगर इस संकल्प को मंजूरी दे देती है तो जल्द ही इटारसी और भोपाल के बीच मेमू ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से रोजाना इस रूट पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.

New Trains In MP : मध्य प्रदेश को जुलाई महीने में दो नई वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. पीएम मोदी कई वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी महीने जुलाई में लॉन्च करने वाले हैं. जिसमें दो नए रूटों पर एमपी में वंदे भारत दौड़ेगी. वहीं एमपी के कुछ शहरों में 3 वंदे भारत मेट्रो भी जल्द ही दौड़ती नजर आएंगी. इन सभी वंदे भारत मेट्रो को राजधानी भोपाल से जोड़ा जाएगा और ये सभी मेट्रे 200 किमी के दायरे में चलेंगी. इसके अलावा इटारसी और भोपाल के बीच जल्द ही एक मेमू ट्रेन की भी शुरूआत होगी.

जुलाई महीने में एमपी को 2 वंदे भारत की सौगात

मध्य प्रदेश को एक बार फिर वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. वंदे भारत की ये सौगात जुलाई महीने में मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई महीने में देश के कई रूटों के लिए वंदे भारत लॉन्च करने वाले हैं. जिसमें 2 वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में भी लॉन्च होगी. इन वंदे भारत में एक ट्रेन का रूट जयपुर से इंदौर होगा. जयपुर से इंदौर की 625 किमी की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में पूरी करेगा. इसके बाद दूसरी वंदे भारत जबलपुर से रायपुर रूट पर चलेगी. 512 किमी की दूरी साढे़ 6 घंटे में यह दूरी तय करेगी. ये सप्ताह के 6 दिन चलेगी जबकि सप्ताह में एक दिन मेंनटेनेंस किया जाएगा.

एमपी के इन शहरों को मिलेगी वंदे भारत मेट्रो की सौगात

वंदे भारत के अलावा मध्य प्रदेश में वंदे भारत मेट्रो की भी सौगात मिलने वाली है.रेलवे के अनुसार राजधानी भोपाल से 200 किमी की दूरी वाले शहरों को वंदे भारत मेट्रो के जरिए राजधानी से जोड़ा जाएगा. इनमें बैतूल, सागर और शाजापुर को शामिल किया गया है. भोपाल से बीना होते हुए वंदे भारत मेट्रो सागर तक चलेगी. भोपाल से होशंगाबाद होते हुए बैतूल और तीसरी मेट्रो भोपाल से सीहोर होते हुए शाजापुर तक चलेगी. फाइनल शेड्यूल आने के बाद भी ट्रेनों के रूट में कुछ बदलाव भी हो सकता है. रेलवे के अनुसार जुलाई में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो सकती है.

एमपी में 4 वंदे भारत की पहले मिल चुकी है सौगात

मध्य प्रदेश को 4 वंदे भारत की सौगात पहले ही मिल चुकी है. वर्तमान में नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत, भोपाल से इंदौर वंदे भारत, भोपाल से जबलपुर वंदे भारत और भोपाल से खजुराहो वंदे भारत चल रही हैं. वहीं एक अन्य वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो तक चल रही है.

जुलाई में चल सकती है स्लीपर वंदे भारत

इसके अलावा भोपाल से स्पेशल स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होना है. ऐसा बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल को ये पहली स्लीपर वंदे भारत जुलाई महीने के अंत तक मिल सकती है. हालांकि, ये स्लीपर वंदे भारत भोपाल से किस शहर के लिए चलाई जाएगी यह तय नहीं है.

ये भी पढ़ें:

रफ्तार का बादशाह बनेगा मध्य प्रदेश, 3 रूटों के दर्जन भर शहरों में दौड़ने को बेताब नई वंदे भारत ट्रेनें

शुरू हो रहा वंदे मेट्रो का ट्रायल, मध्यप्रदेश के इन 3 शहरों को सौगात, ट्रेन तैयार शेड्यूल का इंतजार

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

इटारसी और भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी मेमू ट्रेन

इधर इटारसी और भोपाल के बीच जल्द ही एक मेमू ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मध्यप्रदेश विधानसभा में शनिवार को एक अशासकीय संकल्प पेश किया. इस अशासकीय संकल्प के पूरा होते ही केंद्र सरकार अगर इस संकल्प को मंजूरी दे देती है तो जल्द ही इटारसी और भोपाल के बीच मेमू ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से रोजाना इस रूट पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.

Last Updated : Jul 7, 2024, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.